अनुष्का ने तनुश्री मामले पर कहा- सच बोलने के लिए साहस चाहिए होता है

मुंबई : अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के समर्थन में हिन्दी फिल्म उद्योग से सामने आने वालों में एक नाम अनुष्का शर्मा का भी जुड़ गया है. उन्होंने कहा कि दत्ता द्वारा दिये गये एक फिल्म के सेट पर उनके कथित उत्पीड़न के ब्यौरे भयावह हैं. अनुष्का शर्मा ने कहा कि सामने आने और सच बोलने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2018 7:19 PM

मुंबई : अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के समर्थन में हिन्दी फिल्म उद्योग से सामने आने वालों में एक नाम अनुष्का शर्मा का भी जुड़ गया है. उन्होंने कहा कि दत्ता द्वारा दिये गये एक फिल्म के सेट पर उनके कथित उत्पीड़न के ब्यौरे भयावह हैं.

अनुष्का शर्मा ने कहा कि सामने आने और सच बोलने का फैसला लेने के लिए दत्ता का सम्मान किया जाना चाहिए. दत्ता ने नाना पाटेकर पर 2008 की एक फिल्म के दौरान उनका उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है.

शर्मा ने फिल्म सुई धागा की सफलता पर रखे गये एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, एक महिला के तौर पर ही नहीं बल्कि एक व्यक्ति के तौर पर भी आपका कार्यस्थल आपके लिए घर के बाद सबसे सुरक्षित जगहों में से होना चाहिए.

आप किसी भी पेशे से जुड़े हों आपको काम के दौरान डरा हुआ या किसी तरह का खतरा नहीं महसूस होना चाहिए. उन्होंने कहा, जो बातें सामने आयी हैं वह बहुत भयावह हैं.

तनुश्री दत्ता को ऐसा बोल पाने और सामने आकर ये बातें कह पाने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए थी. लेकिन अगर किसी ने सामने और बोलने की हिम्मत जुटायी है तो कम से कम आप उन्हें सुन सकने और उसके प्रति सम्मान दिखाने का काम तो कर ही सकते हैं.

अभिनेत्री ने उम्मीद जतायी कि यह घटना अधिक से अधिक महिलाओं को सामने आने और अपने अनुभव साझा करने के लिए प्रोत्साहित करेगी.

Next Article

Exit mobile version