‘महाभारत’, ‘कुछ रंग प्यार के’ जैसे शोज से छोटे परदे के लोकप्रिय चेहरा बन चुके शाहिर शेख इन दिनों धारावाहिक ‘दास्तान ए मोहब्बत सलीम अनारकली’ में सलीम की भूमिका में हैं. वह इस दौर में भी इस प्रेमकहानी को प्रासंगिक करार देते हुए कहते हैं कि आज की पीढ़ी उस दौर से नहीं बल्कि प्यार के खालिस एहसास से जुड़ाव महसूस करेंगी. सीरीयल शुरू हो चुका है. शो में सोनारिका भदोरिया अनारकली के किरदार में हैं. शाहिर शेख की उर्मिला से हुई बातचीत…
सलीम के किरदार और इस शो में आपको क्या खास लगा ?
मुझे लगता है कि सलीम किसी भी एक्टर का ड्रीम रोल होगा. कितना कुछ इस किरदार में आपको करने का मौका मिलता है. इस किरदार में बहुत सारे लेयर्स हैं. जिससे किरदार को निभाना बहुत चुनौतीपूर्ण था और मुझे यही बात सबसे अच्छी लगी।जिसने मुझे किरदार को हां कहने को मजबूर किया. सलीम अनारकली की लव स्टोरी ऐसी लव स्टोरी है।जिसे दशकों पहले कहा गया है फ़िल्म मुग़ल ए आज़म में अब ये शो उस प्रेमकहानी को सामने लेकर आ रहा है. इस बात ने मुझे बहुत ज़्यादा उत्साहित कर दिया.
क्या ऑडिशन के ज़रिए आप इस शो से जुड़े ?
मैं निर्माताओं के जेहन में शुरुआत से था लेकिन ऑडिशन भी दिया मैंने क्योंकि यही नियम है. मेरे छह से सात अनारकली के साथ मेरे लुक टेस्ट भी हुए थे आखिरकार सोनारिका के आसन के बाद फाइनल हुआ.
शो के लिए क्या कुछ खास सीखना पड़ा उर्दू भाषा पर कितना काम करना पड़ा ?
उर्दू मेरी हमेशा से ही अच्छी रही है क्योंकि मैं जम्मू में पला बढ़ा हूं. मैं उस वक़्त से उर्दू में ही लिखता भी था. वैसे एक्टिंग ने मुझे कई भाषाओं से जोड़ा है. महाभारत करते हुए संस्कृत भाषा को जानने का मौका मिला था. मैंने इंडोनेशिया के टीवी प्रोजेक्ट्स और दो फिल्मों में भी काम किया है जिस वजह से मुझे वहां की भी भाषा आती है.
यह शो प्यार की बात करता है प्यार को लेकर आपकी क्या परिभाषा है ?
मुझे लगता है कि आप ज़िन्दगी में जो कुछ भी करते हैं. वो प्यार के लिए ही करते हैं. आप सुबह अपने बिस्तर से कॉफी के लिए उठते हैं क्योंकि आपको कॉफी से प्यार है. जो भी दिन भर हम काम करते हैं उसमें कहीं न कहीं प्यार शामिल है. मेरी यही सोच है.
क्या आपको लगता है कि आजकल के ज़माने में भी ऐसा प्यार होता है और आज का यूथ इस लव स्टोरी से कनेक्ट होगा ?
क्यों नहीं हो सकता है. मुझे तो लगता है कि आज भी प्यार में वही शिद्दत है जैसी सलीम अनारकली में थी. जो अपने प्यार के लिए हिंदुस्तान का तख्त भी छोड़ दे. हर दौर में प्यार एक ही रहा है बस बयां करने का अंदाज़ जुदा हुआ है. इस शो से आज का यूथ प्यार के इमोशन्स की वजह से जुड़ेगा उस दौर की वजह से नहीं.
इस प्रेमकहानी पर सिनेमा की सबसे महान फ़िल्म मुग़ल ए आज़म बन चुकी है आप तुलना के लिए कितना तैयार हैं ?
मैं ना भी चाहूं तो भी तुलना तो होगी. जब मैं महाभारत कर रहा था. उस वक़्त भी तुलना हुई थी. तुलना नयी नहीं है. मैं बस अपना काम पूरी शिद्दत से करना है और ज़्यादा से ज़्यादा रियल पर्दे पर खुद को रखूं ताकि दर्शकों को कुछ बनावटी न लगे. मेरी यही कोशिश होगी.
आपका पर्सनल लाइफ हमेशा ही सुर्खियों में रहा है आप सिंगल है या रिलेशनशिप में ?
मैं भी प्यार में रहा हूं लेकिन फिलहाल मैं सिंगल हूं. अपने को एक्ट्रेसेज के साथ अपने अफेयर की खबरें सुनकर या पढ़कर मुझे फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि उनमें कोई सच्चाई नहीं है. होता तो शायद बुरा लगता था. हां अपनी को एक्ट्रेसेज के लिए बुरा लगता है लेकिन शायद अब उनको भी आदत हो गयी है कि (हंसते हुए) शाहिर के साथ मतलब आपका नाम जुड़ना ही है. महाभारत के वक़्त पूजा के साथ मेरा नाम जोड़ा जा रहा था लेकिन उसके पास मेरा नंबर तक नहीं था. शो खत्म होने के कुछ समय पहले उसने बोला यार अपना नंबर तो दे दे।नंबर नहीं है और लोग हमारे रिश्ते की बात कर रहै हैं.
आप अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर बहुत चूजी माने जाते हैं ?
हां मैं अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर चूजी हूं. मेरे प्रशंसकों की वजह से क्योंकि जब कोई आपको प्यार और विश्वास करता है तो वो आपकी भी जिम्मेदारी बनती है. मैं उन प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनना चाहता हूं।जिनमें मेरा विश्वास हो. मैं शो से जुड़ा मेकर्स का भी अप्रोच देखता हूं.अगर वो मुझे अपील करता है तो ही मैं हां कहता हूं. वरना मै न कह देता हूं फिर चाहे कितना भी बड़ा प्रोडक्शन हाउस हो. मुझे शो के लिए कितने भी पैसे मिल रहे हों. मेरे लिए और कोई बात फिर मायने ही नहीं रखती है. कई बार मैंने कई बड़े प्रोडक्शन हाउस को न कहा है. जिनमें कुछ दोस्त भी थे. उनको लगा कि मैं कैसे उनको न कह सकता हूं. ज़िन्दगी में आपको अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच एक गैप रखना ही पड़ता है.
एरिका हाल ही में नए शो कसौटी ज़िन्दगी में नज़र आ रहीं हैं क्या आपने वो शो देखा ?
एरिका मुझे मार डालेगी उसे मालूम हुआ तो मैं पिछले कुछ समय से बहुत बिजी था जिस वजह से मैं शो नहीं देख पाया था. मैं जल्द ही हॉटस्टार पर शो को देखूंगा. एरिका अच्छी दोस्त हैं. मैं चाहता हूं कि उनका ये शो सफल रहे.
खबरें थी कि ‘कुछ रंग प्यार के’ की शूटिंग को आपने बीच में ही छोड़ दिया था ?
ये बिल्कुल गलत खबर है. शो के तय एपिसोड पूरे हो चुके थे जिस वजह से मैने इंडोनेशिया में एक शो साइन कर लिया था लेकिन फिर मालूम हुआ कि शो को दो महीने और चलना है. मैं इंडोनेशिया में शो करते हुए हफ्ते में दो दिन अपने शूट की वजह से आता था. कुछ रंग प्यार के मेरा पसंदीदा शो रहा है. मैं नहीं कहता हूं कि मैं बहुत अच्छा हूं. मुझमें भी खामियां है. मुझे भी गुस्सा आता है. जब गुस्सा आता है तो मैं उसे दिखाता हूं.12 घंटे एक्टिंग करने के बाद मैं और एक्टिंग नहीं कर सकता हूं. मैं जो फील करता हूं उसे दिखाने में मुझे कोई हर्ज नहीं है.
टीवी का पॉपुलर चेहरा होने के बावजूद आपने खुद को रियलिटी शो से किस तरह दूर रखा है ?
मुझे रियलिटी शो पसंद नहीं है सिवाय एक के खतरों के खिलाड़ी. मैं वो करने वाला था लेकिन मेरी अम्मी ने मना कर दिया तो मैं चाहकर भी नहीं जुड़ पाया.
क्या हर टीवी अभिनेता की तरह आपकी मंज़िल भी बॉलीवुड है ?
मैं फ़िल्म करना चाहता हूं लेकिन फ़िल्म के नाम पर कुछ भी नहीं. जब तक कुछ अच्छा आफर नहीं आता. मैं टीवी में खुश हूं.