पूजा भट्ट ने खोला सनी लियोनी का यह राज, कहा- अमेरिका ने किया Reject…

नयी दिल्ली : फिल्मकार महेश भट्ट की बड़ी बेटी पूजा भट्ट लंबे अर्से बाद चर्चा में हैं. हाल ही में महेश भट्ट ने अपनी हिट फिल्म ‘सड़क’ का दूसरा पार्ट ‘सड़क 2 बनाने की घोषणा की थी, जिसमें पूजा लीड रोल में होंगी. अब पूजा ने सनी लियोनी को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2018 6:34 PM

नयी दिल्ली : फिल्मकार महेश भट्ट की बड़ी बेटी पूजा भट्ट लंबे अर्से बाद चर्चा में हैं. हाल ही में महेश भट्ट ने अपनी हिट फिल्म ‘सड़क’ का दूसरा पार्ट ‘सड़क 2 बनाने की घोषणा की थी, जिसमें पूजा लीड रोल में होंगी. अब पूजा ने सनी लियोनी को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया है, जिससे वह एक बार फिर चर्चा में आ गयी हैं.

इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में फिल्ममेकर एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने कहा, एक समय था जब सनी लियोनी को अमेरिकी इंडस्ट्री ने अपनाने से इनकार कर दिया था. उस वक्त से मैं चाहती थी कि सनी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम करें और आज वह बॉलीवुड का एक जाना माना चेहरा हैं.

पूजा ने आगे कहा, मैंने ही सनी लियोनी का परिचय भारत और बॉलीवुड में कराया जबकि अमेरिका ने उन्हें मेनस्ट्रीम फिल्मों में लेने से मना कर दिया था.

मैंने मांओं को उनकी बेटियों के साथ सनी के पास आते देखा है और सनी ने मुझे बताया कि यह सब अमेरिका में कभी नहीं हो पाता. वे कभी भी एक एडल्ट स्टार को फिल्मों में स्वीकार नहीं करते, लेकिन भारत ने स्वीकार किया.

पूजा भट्ट ने इस मौके पर महिलाओं पर होनेवाले अत्याचारों पर भी खुलकर बात रखी. अपने फिल्मी करियर को लेकर बात करते हुए पूजा ने कहा, मैं 23 साल की थी तब मैंने फिल्ममेकर बनने का फैसला लिया.ऐसा इसलिए क्योंकि मैं उस काम को लेकर बहुत डर गयी थी, जो मुझे ऑफर किया जा रहा था.

पूजा नेबताया कि निर्देशकों को उनसे यह दिक्कत रहती थी कि वह स्क्रिप्ट के बारे में पूछने लगती थी और वो कहते थे- महेश भट्ट की बेटी है इसलिए दिमाग खराब हो गया है.

पूजा ने कहा, मैंने तमन्ना जैसी फिल्में बनायी हैं. यह फिल्म फ्लॉप हो गयी, लेकिन इसके लिए मुझे नेशनल अवॉर्ड मिला. इसके बाद मैंने दुश्मन बनाई, फिर जख्म और जिस्म. इन फिल्मों ने औरों केमुकाबले ज्यादा बिजनेस किया. उन्होंने कहा कि यहां बात सिर्फ फिल्मों के चुनाव की नहीं है.

Next Article

Exit mobile version