गायक नितिन बाली का निधन

मुंबई : गायक नितिन बाली का मंगलवार को निधन हो गया. पुलिस ने बताया कि कल देर रात साढ़े बारह बजे बाली की गाड़ी उपनगरीय बोरीवली में एसवी मार्ग पर एक मार्ग विभाजक (डिवाइडर) से टकरा गई थी. नितिन बाली 1990 में पुराने गीतों का रिमिक्स करने के लिए मशहूर हुए थे. अधिकारी ने कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2018 8:52 PM

मुंबई : गायक नितिन बाली का मंगलवार को निधन हो गया. पुलिस ने बताया कि कल देर रात साढ़े बारह बजे बाली की गाड़ी उपनगरीय बोरीवली में एसवी मार्ग पर एक मार्ग विभाजक (डिवाइडर) से टकरा गई थी.

नितिन बाली 1990 में पुराने गीतों का रिमिक्स करने के लिए मशहूर हुए थे. अधिकारी ने कहा, उन्हें निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया था लेकिन वह बिना इलाज कराये ही मलाड स्थित अपने घर चले गए.

आज सुबह उन्होंने पेट दर्द की शिकायत की, जिसके बाद अस्पताल ले जाया गया. अधिकारी ने बताया कि बाली (47) ने एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली.

बाली ने ‘नीले नीले अंबर पर’, ‘छूकर मेरे मन को’, ‘एक अजनबी हसीना से’ और ‘पल पल दिल के पास’ जैसे प्रसिद्ध गीतों को रिमिक्स किया है.

Next Article

Exit mobile version