#MeToo: अब मलयाली अभिनेता मुकेश पर लगे यौन शोषण के आरोप
तिरुवनन्तपुरम : मलयाली अभिनेता से सांसद बने मुकेश भी देश में चल रहे ‘मी टू’ अभियान की चपेट में आ गए हैं. बॉलीवुड की एक महिला कास्टिंग डायरेक्टर ने आरोप लगाया है कि वर्ष 1999 में एक टेलीविजन शो की शूटिंग के दौरान मुकेश ने उनके साथ बदसलूकी की थी. टेस जोसेफ ने मंगलवार को […]
तिरुवनन्तपुरम : मलयाली अभिनेता से सांसद बने मुकेश भी देश में चल रहे ‘मी टू’ अभियान की चपेट में आ गए हैं. बॉलीवुड की एक महिला कास्टिंग डायरेक्टर ने आरोप लगाया है कि वर्ष 1999 में एक टेलीविजन शो की शूटिंग के दौरान मुकेश ने उनके साथ बदसलूकी की थी.
टेस जोसेफ ने मंगलवार को ट्विटर पर घटना की जानकारी देते हुए बताया कि धारावाहिक ‘कोटीस्वरन’ की शूटिंग के दौरान ‘गॉड फादर’ के अभिनेता ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था.
‘मी टू’ अभियान का हिस्सा बनते हुए टेस ने ट्वीट किया, 19 वर्ष लगे लेकिन मेरी कहानी यहां हैं. उन्होंने ट्वीट किया, मैं 20 वर्ष की थी, ‘कोटीस्वरन’ का निर्देशन कर रही थी जब मलयालम मेजबान मुकेश ने मुझे कई बार अपने कमरे में बुलाया और मेरा कमरा बदलवा कर अपने पास वाला भी करवा दिया.
उन्होंने लिखा, मेरे उस समय के बॉस डेरेक ओ’ब्रायन ने मुझसे कई घंटों तक बात की और मुझे दूसरी फ्लाइट से ही वहां से भेज दिया. इस बात को 19 वर्ष हो गये, डेरेक शुक्रिया.
टेस ने उनका कमरा बदलने के लिए पांच सितारा होटल के कर्मचारियों पर भी निशाना साधा. टेस ‘लायन’, ‘लाइफ ऑफ पाई’ और ‘द नेमसेक’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.