#MeToo की आंच, कबीर खान की फिल्म ”83” से बाहर हुए विकास बहल
मुंबई : यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे फिल्मकार विकास बहल को कबीर खान की फिल्म ’83’ से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. ‘फैंटम फिल्म्स’ की एक पूर्व कर्मचारी ने बहल पर छेड़छाड़ के आरोप लगाये हैं. फैंटम फिल्म्स, अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी, मधु मंटेना के साथ विकास बहल भी इसमें साझीदार हैं, […]
मुंबई : यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे फिल्मकार विकास बहल को कबीर खान की फिल्म ’83’ से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. ‘फैंटम फिल्म्स’ की एक पूर्व कर्मचारी ने बहल पर छेड़छाड़ के आरोप लगाये हैं.
फैंटम फिल्म्स, अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी, मधु मंटेना के साथ विकास बहल भी इसमें साझीदार हैं, की एक पूर्व महिला कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि पिछले साल गोवा की यात्रा के दौरान निर्देशक विकास बहल ने उनके साथ अनुचित तरीके से व्यवहार किया था.
‘हफपोस्ट इंडिया’ में हाल में छपे एक लेख में पूर्व महिला कर्मचारी ने आरोपों को दोहराते हुए मई 2015 की घटना के बारे में विस्तार से बताया था. ऐसी खबरें आ रहीं थीं कि ‘क्वीन’ के निर्देशक को फिल्म ’83’ से बाहर कर दिया गया है.
इस बारे में पूछे जाने पर कबीर खान ने कहा, जी हां, विकास बहल का ’83’ से अब कोई लेना-देना नहीं है. फिल्म ’83’ 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप की विजय कहानी है.
फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं. सोमवार को रितिक रोशन ने भी मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था, ऐसे गंभीर आरोपों के दोषी के साथ काम करना असंभव है. विकास बहल रितिक की आने वाली फिल्म ‘सुपर 30’ के निर्देशक हैं.