#MeToo के लपेटे में अब अदिति मित्तल, सरेआम साथी कॉमेडियन को किया Lip KISS

मुंबई : कॉमेडियन कनीज सुरका ने बुधवार को साथी कॉमेडियन अदिति मित्तल पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए कहा कि दो वर्ष पहले उन्होंने जबरन उनके होठों को चूमा था. मशहूर कॉमेडियन ने आरोप लगाया कि मित्तल ने अपनी मर्जी से अपनी सीमाएं लांघी और उन्होंने करीब 100 दर्शकों और कई अन्य कॉमेडियन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2018 10:37 PM

मुंबई : कॉमेडियन कनीज सुरका ने बुधवार को साथी कॉमेडियन अदिति मित्तल पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए कहा कि दो वर्ष पहले उन्होंने जबरन उनके होठों को चूमा था.

मशहूर कॉमेडियन ने आरोप लगाया कि मित्तल ने अपनी मर्जी से अपनी सीमाएं लांघी और उन्होंने करीब 100 दर्शकों और कई अन्य कॉमेडियन के सामने उन्हें अपमानित किया.

घटना से जुड़ी जानकारी ट्विटर पर साझा करते हुए सुरका ने लिखा, मैं अंधेरी में दो वर्ष पहले, एक कॉमेडी शो की मेजबानी कर रही थी, करीब 100 दर्शकों और अन्य कॉमेडियन की मौजूदगी में, अदिति मित्तल स्टेज पर आयीं और जबरन मेरे होठों पर चूमा और अपनी जीभ मेरे मुंह में डाली, जबकि मैं मंच पर स्तब्ध खड़ी थी.

उन्होंने लिखा कि मुझे बहुत बेइज्जत महसूस हुआ और मुझे समझ ही नहीं आया कि क्या करूं. हर इंसान को अपनी पंसद और सीमाएं तय करने का हक है और उन्होंने मेरी सीमाओं का उल्लंघन किया.

सुरका ने कहा कि मित्तल के सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने पर उनके लिए मामला खत्म हो जाएगा. मित्तल ने सुरका के ट्वीट को रीट्वीट किया लेकिन मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया. भारत ‘मी टू’ अभियान में ऐसा पहली बार है जब कोई महिला सवालों के घेरे में है.

Next Article

Exit mobile version