मुंबई : देश में मी टू अभियान के जोर पकड़ने के बीच अदाकारा मलाइका अरोड़ा ने कहा है कि अभिभावकों को अपने बेटों को सिखाना चाहिए कि महिलाओं का सम्मान करो.
मलाइका ने कहा कि समाज की पितृसत्तात्मक मानसिकता बदलनी होगी और इसके लिए लड़कों को महिलाओं की इज्जत करना सिखाना होगा. मलाइका ने कहा, मेरा भी एक बेटा है और यह जरूरी है कि उन्हें शुरुआत में ही यह सिखाना चाहिए कि महिलाओं का सम्मान करना चाहिए और वह उन्हें हल्के में नहीं ले सकते.
आप एक वस्तु की तरह महिलाओं से व्यवहार नहीं कर सकते. उन्होंने कहा, दुर्भाग्य से इसी तरह की सोच है. एक तरह से हक जताने का भाव रहता है. आप सोचते हैं कि आपको महिलाओं पर शासन का अधिकार है और आप उन्हें दबा सकते हैं. इस सोच को तब बदल सकते हैं जब बच्चे छोटे होते हैं. उम्मीद है कि सोच बदलेगी.