11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#MeToo: तनुश्री दत्ता ने पाटेकर का नार्को, लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की मांग की

मुंबई : अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने शनिवार को मांग की कि अभिनेता नाना पाटेकर और तीन अन्य का नार्को टेस्ट, ब्रेन मैपिंग और लाई डिटेक्टर टेस्ट कराए जाए. अभिनेत्री ने इन चारों के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है. दत्ता ने अपने वकील नितिन सातपुते के जरिए ओशिवारा पुलिस थाने में इस संबंध […]

मुंबई : अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने शनिवार को मांग की कि अभिनेता नाना पाटेकर और तीन अन्य का नार्को टेस्ट, ब्रेन मैपिंग और लाई डिटेक्टर टेस्ट कराए जाए. अभिनेत्री ने इन चारों के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है.

दत्ता ने अपने वकील नितिन सातपुते के जरिए ओशिवारा पुलिस थाने में इस संबंध में एक अर्जी दी. दत्ता ने आरोप लगाया कि 67 वर्षीय अभिनेता ने उनके साथ उस समय दुर्व्यवहार किया था जब वे दस साल पहले ‘हॉर्न ओके प्लीज’ फिल्म के लिए विशेष गीत की शूटिंग कर रहे थे.

उनकी शिकायत के आधार पर ओशिवारा पुलिस ने पाटेकर, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, प्रोड्यूसर समी सिद्दीकी और निर्देशक राकेश सारंग के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और धारा 509 के तहत मामला दर्ज किया है.

सातपुते ने शनिवार को कहा कि उनकी मुवक्किल ने पाटेकर, आचार्य, सिद्दीकी, सारंग और उनके फर्जी गवाहों की गिरफ्तारी की भी मांग की है. उन्होंने बताया कि दत्ता की अर्जी में कहा गया है कि आरोपी अत्यधिक प्रभावशाली तथा हाई प्रोफाइल लोग हैं जिनके अच्छे राजनीतिक संपर्क हैं और इसलिए इसकी संभावना है कि वे गवाहों पर दबाव डाल सकते हैं, उन्हें डरा-धमका तथा प्रभावित कर सकते हैं.

वकील ने दावा किया कि 26 मार्च 2008 को हुई इस कथित घटना के प्रत्यक्षदर्शी हैं लेकिन वे आरोपियों के डर के चलते अपने बयान दर्ज कराने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं. सातपुते ने दावा किया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद ही ये गवाह अपने बयान दर्ज कराने के लिए आगे आएंगे.

वकील ने कहा कि दत्ता का मानना है कि आरोपी उनके खिलाफ नकारात्मक बयान दर्ज कराने के लिए नकली गवाह पेश कर सकते हैं या गवाहों पर दबाव डाल सकते हैं. आरोपियों ने मीडिया में इन आरोपों से इनकार कर दिया है. उन्होंने बताया कि दत्ता ने न्याय पाने के लिए महाराष्ट्र प्रदेश महिला आयोग के साथ-साथ कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न कानून 2013 के तहत उप जिलाधीश के पास भी गुहार लगाई है. पाटेकर ने यहां शनिवार को पत्रकारों से कहा, दस साल पहले बोल चुका हूं, अब जो झूठ है वो झूठ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें