‘बिग बॉस12’ में एक बार फिर श्रीसंत फूट-फूट कर रोते नजर आये. सोमवार को प्रसारित एपिसोड में वे सीक्रेट रूम में भावुक होते दिखे और अनूप जलोटा के सामने ही फूट-फूट कर रो पड़े. उन्होंने कैमरा के सामने वर्ल्ड कप से जुड़ी उस घटना का जिक्र किया जब मीडिया से बातचीत के दौरान किसी ने भी उनके नाम का जिक्र नहीं किया थाऔर तब सचिन तेंदुलकर ने श्रीसंत का नाम लेते हुए कहा था कि उस मैच में श्रीसंत ने शानदार प्रदर्शन किया था. इसके बाद श्रीसंत अपनी टीशर्ट में मुंह छुपाकर रो पड़े.
इसके बाद श्रीसंत ने कहा कि, अगर जनता को यह लगता है कि मैं गलत हूं और मैंने सही काम नहीं किया तो इसके लिए मैं दिल से माफी मांगता हूं. यहीं नहीं श्रीसंत ने एक बार फिर नेशनल टीम की तरफ से खेलने की भी इच्छा जाहिर की.
https://www.instagram.com/p/Bo9fDuvHMhk/?utm_source=ig_embed&utm_medium=loading
Video: biggbossjaasoos
हालांकि इसके बाद श्रीसंत ने कहा,’ अगर भगवान ने चाहा तो फिर से खेलेंगे. लेकिन तब तक मेरे पैर…’ यह कहते-कहते उनकी आंखें भर आई और वे अपना चेहरा टीशर्ट में छुपाकर बच्चों की तरह फूट-फूट कर रो पड़े. तब सीक्रेट रूम में श्रीसंत के साथ मौजूद अनूप जलोटा उन्हें चुप कराने की कोशिश करने लगे. पूर्व क्रिकेटर को इस तरह देख अनूप जलोटा ने कहा,’ रो मत बहुत सपोटर्स है तुम्हारे बाहर.’
श्रीसंत ने बाद में कहा कि शायद उन्होंने खेल के दौरान बहुत सारे दुश्मन बनाये, क्योंकि उन्हें लगता का कि यह एग्रेशन अच्छा है.
गौरतलब है कि श्रीसंत ने एक कंटेस्टेंट के तौर पर बिग बॉस में इंट्री की है. श्रीसंत शुरू से ही घर में काफी गुस्से में तो कभी भावुक होते देखे गये है. पिछले कुछ समय से वे अनूप जलोटा के साथ सीक्रेट रूम में रहकर घरवालों की हर हरकत को देख रहे थे. अब उन्होंने दोबारा मुख्य घर में वापसी की है. अब देखना दिलचस्प होगा आनेवाले हफ्तों में वे कैसा गेम खेलते हैं.