ये रिश्ता क्या कहलाता है : नायरा को नक्क्ष देंगे ऐसी हिदायत, टूट जायेगा कार्तिक का दिल
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरीयल बीते हफ्तों से लगातार टीआरपी की टॉप 5 की सूची में बीत कई हफ्तों से शामिल होता आ रही है. नायरा और कार्तिक की जिंदगी में आ रहे उतार-चढ़ाव दर्शकों को बांधे हुए है. मेकर्स भी नये-नये ट्विस्ट लेकर आते हैं ताकि उनकी उत्सुकता बनी रहे. बीते महीने से […]
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरीयल बीते हफ्तों से लगातार टीआरपी की टॉप 5 की सूची में बीत कई हफ्तों से शामिल होता आ रही है. नायरा और कार्तिक की जिंदगी में आ रहे उतार-चढ़ाव दर्शकों को बांधे हुए है. मेकर्स भी नये-नये ट्विस्ट लेकर आते हैं ताकि उनकी उत्सुकता बनी रहे. बीते महीने से कार्तिक और नायरा मुश्किल दौर से गुजरे. हाल ही में नायरा का ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी हुई है और इसी के साथ-साथ वे दोबारा गोयनका परिवार की बहू बनकर आ चुकी है. लेकिन अब कहानी में नया मोड़ आनेवाला है.
लेटेस्ट ट्रैक में अखिलेश मनीष ने प्रॉपर्टी में अपना शेयर मांगने की जिद कर रहा है. ऐसे में नायरा और कार्तिक ने ठान ली है कि वे किसी भी कीमत पर अपने परिवार को टूटने नहीं देंगे. अपने परिवार को बिखरने से बचाने के लिए वे कुछ भी करने को तैयार है.
नायरा ऐसे में अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पायेंगी और कार्तिक इससे परेशान हो जायेगा. बॉलीवुडलाइफ के अनुसार, नक्क्ष और कीर्ति गोयनका परिवार आयेंगे और नायरा की बिगड़ती हालत को देखकर परेशान हो जायेंगे. नक्क्ष अपनी बहन की हालत देखकर बुरी तरह परेशान हो जाता है और नायरा को हिदायत देता है कि वो कुछ समय के लिए मायके आ जाये. ताकि वह अपने तबीयत का ध्यान रख सकें.
कार्तिक और नायरा बड़ी मुश्किल से एकदूसरे के करीब आये है. ऐसे में नक्क्ष का यह फैसला कार्तिक का दिल तोड़ सकता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या नायरा नक्क्ष की बात मानकर सिंघानिया सदन चली जायेंगी या फिर कार्तिक के पास ही रूकेंगी?