इलाहाबाद : सुहानी सी एक लड़की नामक धारावाहिक से टीवी पर अभिनय की शुरुआत कर रही अभिनेत्री नेहा यादव का कहना है कि उनकी भूमिका जब वी मेट की गीत (करीना कपूर की भूमिका) की भूमिका से मिलती जुलती है.
26 वर्षीय नेहा यादव ने 2011 में मुक्ता आर्ट्स से साथ अपनी पहली फिल्म लव एक्सप्रेस की थी लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पायी थी. उन्होंने बताया कि उनसे कहा गया था कि अपनी भूमिका निभाते वक्त वह जब वी मेट में करीना द्वारा निभायी गयी भूमिका के बारे में सोचें.
यादव ने कहा, मुझे बताया गया कि मैं अपना किरदार निभाते समय शोले की बसंती और जब वी मेट की करीना के बारे में सोचूं. मेरी भूमिका ऐसी है जो खुद से प्यार करती है. जब वी मेट की गीत की तरह वह खुद की पसंदीदा है. स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला धारावाहिक सुहानी सी एक लड़की प्यार और दोस्ती की एक कहानी है. इसमें तीन किरदारा सुहानी, सौम्या और युवराज हैं. नेहा यादव सौम्या की भूमिका निभा रही हैं.