कुछ तो गड़बड़ है! बंद हो रहा है 21 साल पुराना टीवी शो CID, दया ने कही यह बात…

टेलीविजन चैनल सोनी पर आनेवाला शो सीआईडी खत्म होने जा रहा है. जी हां, 21 जनवरी 1997 को शुरू हुएयह लोकप्रिय टीवी शो पूरे 21 साल बाद ऑफ एयर हो जाएगा. शो का अंतिम एपिसोड 27 अक्तूबर 2018 को प्रसारित होगा. अब तक सीआईडी के कुल 1546 एपिसोड टीवी पर आ चुके हैं. शो के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2018 10:42 PM

टेलीविजन चैनल सोनी पर आनेवाला शो सीआईडी खत्म होने जा रहा है. जी हां, 21 जनवरी 1997 को शुरू हुएयह लोकप्रिय टीवी शो पूरे 21 साल बाद ऑफ एयर हो जाएगा. शो का अंतिम एपिसोड 27 अक्तूबर 2018 को प्रसारित होगा. अब तक सीआईडी के कुल 1546 एपिसोड टीवी पर आ चुके हैं.

शो के बंद होने की बात दयानंद शेट्टी ने एक मीडिया पोर्टल को बतायी. उन्होंने बताया कि यह बात पिछले कई दिनों से चल रही थी, लेकिन ये सब जिस तरह से हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.

हर दिन की तरह पूरी टीम शूटिंग कर रही थी, तभी शो के प्रोड्यूसर बी पी सिंह ने बताया कि शो की शूटिंग अनिश्चितकाल के लिए रोक दी गयी है क्योंकि उनकी टीम का चैनल के साथ कोई अनबन हो गयी है.

इस शो में इंस्पेक्टर दया का रोल करनेवाले दयानंद शेट्‌टी ने आगे कहा कि शो के बंद होने के बारे में सुनकर मैं स्तब्ध हूं. शो सक्सेसफुली चल रहा था. हालांकि दया को अभी भी स्क्रीन पर वापस आने की उम्मीद है.

इस शो की सबसे खास बात यह रही कि इसे हर उम्र के लोगों ने पसंद किया- चाहे वे बच्चे हों, नौजवान हों या बूढ़े. इस सीरियल में शिवाजी साटम ने एसीपी प्रदुम्यन, आदित्य श्रीवास्तव ने इंसपेक्टर अभिजीत और दयानंद शेट्‌टी ने इंसपेक्टर दया का किरदार लंबे समय तक निभाया है. यह शो भारत के सबसे लंबे समय तक चलने वाले शोज में से एक है.

सीआईडी का नाम लिम्का और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है. इस शो ने भारत के टीवी इतिहास में वह कारनामा किया, जो किसी और ने नहीं किया. 7 नवंबर, 2004 को टीवी पर चला 111 मिनट लंबा एपिसोड एक शॉट में लिया गया था. बिना किसी कट या रीटेक के. इसे नाम दिया गया ‘दी इनहेरिटेंस’.

Next Article

Exit mobile version