छलका डांसर सपना चौधरी का दर्द, कहा- डांस करने पर लड़के देते हैं गालियां, जान से मारने की मिल चुकी है धमकी
पवन झामधेपुरा : हरियाणा की मशहूर डांसर ने बिहार में अपना दर्द बयां किया है. सोमवार को मधेपुरा स्थित कुमारखंड प्रखंड के खुर्दा गांव में आयोजित कार्यक्रम में शरीक होने पहुंची सपना चौधरी ने अपनी प्रस्तुति व दर्शकों के मिलने वाले प्रतिक्रिया साझा की और कहा कि जब वो डांस करती हैं तो लड़के उन्हें […]
पवन झा
मधेपुरा : हरियाणा की मशहूर डांसर ने बिहार में अपना दर्द बयां किया है. सोमवार को मधेपुरा स्थित कुमारखंड प्रखंड के खुर्दा गांव में आयोजित कार्यक्रम में शरीक होने पहुंची सपना चौधरी ने अपनी प्रस्तुति व दर्शकों के मिलने वाले प्रतिक्रिया साझा की और कहा कि जब वो डांस करती हैं तो लड़के उन्हें गालियां देते हैं. सपना चौधरी ने सांसद पप्पू यादव की मौजूदगी में अपने जीवन की कहानी व अपनी जिंदगी से जुड़ी कई पहलुओं पर बातचीत कर रही थी.
VIDEO: सपना चौधरी ने ब्लैक गाउन में लगाये जबदस्त ठुमके, देखते रह गये ये सितारे
साक्षात्कार के दौरान सपना चौधरी ने बताया कि स्टेज पर डांस परफॉरमेंस करने की वजह से उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी मिली है, और ऐसे हालात को वो परिस्थिति व अपने प्रशंसकों पर छोड़ देती है. सपना चौधरी ने कहा कि ऐसी परिस्थिति स्वयं नियंत्रित हो जाते हैं. जब कोई मुझे कहता है कि मैं तुम्हें मार दूंगा, तो मैं उसे प्यार से कहती हूं कि भाई मार दे.
सपना बताती है कि सामने वाला यही सोचेगा की इतने प्यार से बोलती है कि मार दे तो इसके आगे मैं कहूं क्या इसको. सपना चौधरी ने इसके बाद बताया कि कई बार ऐसा हुआ कि मैं स्टेज पर डांस कर रही हूं और नीचे बैठे कुछ लड़के लगातार मुझे गालियां दे रहे हैं. क्योंकि कई लड़कों को तो काफी मजा आता है कि हमने तो लड़की को गाली दी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. यह उनकी नासमझी है.
बंदूक देखते ही भड़कीं डांस सेंसेशन सपना चौधरी, जड़ दिया करारा तमाचा, देखें Video
स्टेज पर धमाका, लेकिन स्वभाव शांतिप्रिय
सपना बताती है कि स्टेज पर धमाकेदार गीतों पर प्रस्तुति देने के बाद भी मेरा स्वभाव शांतिप्रिय है. वह कहती है कि ‘एक चुप सौ को हराता है.’ लेकिन अगर आप चुप हो, शांत तो इसका मतलब यह नहीं समझिए की सामने वाला पागल है और उन लड़कों को जवाब देने से अच्छा है कि मैं शांत होकर अपना काम करती रहूं.
बिग बॉस से बदल गयी जिंदगी
सपना चौधरी ने बड़ी बेबाकी से अपने जीवन से जुड़ी कई पहलुओं पर चर्चा करते हुए बताया कि इन सब चीजों के अलावा लोगों ने उन्हें काफी प्यार भी दिया है. आज घर-घर में लोग उन्हें जानते हैं. सपना चौधरी ने कहा कि कैसे बिग बॉस के घर से आने के बाद धीरे-धीरे उनकी जिंदगी बदलती चली गई. वह बताती है कि जब वो बिग बॉस के घर से निकलकर पहली बार एयरपोर्ट पर पहुंची थीं तो वहां कई सारे लोग उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए आ गये थे. सपना ने कहा कि मायानगरी में बड़े-बड़े अभिनेता व अभिनेत्री के परिवार के लोगों को अवसर देने का चलन बदलना चाहिए. बॉलीवुड में आने के लिए देश में हुनरमंद लोगों की कमी नहीं है. उन्हें अवसर का इंतजार है.