ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है: दादी ने छुपा रखा है इतना बड़ा सच, क्‍या इस शख्‍स की इंट्री के बाद बिखर जायेगा परिवार

‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ सीरीयल दर्शकों के बीच लगातार अपनी लोकप्रियता को बरकरार रखे हुए है. इस शो में दिखो जा रहे टर्न्‍स एंड ट्विस्‍ट दर्शकों की तरह काफी पसंद आ रहे हैं. शो लगातार टीआरपी की लिस्‍ट में टॉप पर बना हुआ है. कहानी अब एक नया मोड़ लेने वाली है. मेकर्स ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2018 9:22 AM

‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ सीरीयल दर्शकों के बीच लगातार अपनी लोकप्रियता को बरकरार रखे हुए है. इस शो में दिखो जा रहे टर्न्‍स एंड ट्विस्‍ट दर्शकों की तरह काफी पसंद आ रहे हैं. शो लगातार टीआरपी की लिस्‍ट में टॉप पर बना हुआ है. कहानी अब एक नया मोड़ लेने वाली है. मेकर्स ने शो में एक और तूफान लाने की तैयारी कर ली है. कार्तिक और नायरा परिवार को एक सूत्र में बांधने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. वहीं दादी (सुहासिनी) से जुड़ा एक ऐसा राज सामने आनेवाला है जिससे नायरा और कार्तिक की जिंदगी में भी भूचाल आ जायेगा.

बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, जल्‍द ही दादी के अतीत का खुलासा होनेवाला है जिसका खुलासा होने के बाद पूरा गोयनका परिवार हिल जायेगा. कहा जा रहा है कि दादी की इस राज का पर्दाफाश एक नये किरदार की इंट्री के साथ होगा.

इनदिनों शो में गोयनका परिवार में बंटवारे का ट्रैक चल रहा है. जिस कारण सुहासिनी को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं इस बंटवारे से उनका वो राज ने सामने आ जाये, जो वे काफी सालों से छुपाती आ रही हैं. दरअसल सुहासिनी का एक और बेटा है जिसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है.

सुहासिनी जानती हैं कि अगर बंटवारा हुआ तो उनका वो बेटा भी अपनी हिस्‍सा मांगने जरूर आयेगा. लेकिन अगर वो सामने आया तो उनका पूरा परिवार तिनके की तरह बिखर जायेगा. बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, गोयनका परिवार में बंटवारा होने में अब ज्‍यादा दिन नहीं है. इस दौरान दर्शकों को हाई वोल्‍टेज ड्रामा देखने का मिलेगा. इसी ड्रामे के बीच नये सदस्‍य की इंट्री होगी.

अब देखना दिलचस्‍प होगा कि दादी का सच सामने आने के बाद कार्तिक और नायरा कैसे घरवालों के बीच की दूरियां मिटा पायेंगे ? क्‍या वे घरवालों को मनायेंगे या खुद भी दादी के खिलाफ हो जायेंगे?

Next Article

Exit mobile version