#MeToo : जैस्‍मीन भसीन का खुलासा, डायरेक्‍टर ने की थी गंदी डिमांड

तनुश्री दत्‍ता के नाना पाटेकर पर लगाये गये यौन शोषण के आरोपों के बाद फिल्‍म और टीवी इंडस्‍ट्री में #MeToo अभियान ने तेजी पकड़ी और इसे लेकर रोज-रोज नये चेहरे सामने आ रहे हैं. इस कैंपेन के तहत कई कलाकारों ने अपने साथ हुए शोषण का खुलासा किया है. इसे लेकर आलोक नाथ, अनु मलिक, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2018 1:28 PM

तनुश्री दत्‍ता के नाना पाटेकर पर लगाये गये यौन शोषण के आरोपों के बाद फिल्‍म और टीवी इंडस्‍ट्री में #MeToo अभियान ने तेजी पकड़ी और इसे लेकर रोज-रोज नये चेहरे सामने आ रहे हैं. इस कैंपेन के तहत कई कलाकारों ने अपने साथ हुए शोषण का खुलासा किया है. इसे लेकर आलोक नाथ, अनु मलिक, कैलाश खेर, रजत कपूर, सुभाष घई और विकास बहल के नाम सामने आ चुके हैं. अब जैस्‍मीन भसीन ने डायरेक्‍टर को लेकर खुलासा किया है कि उन्होंने गंदी डिमांड की थी.

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार जैस्‍मीन ने कहा,’ मैं ऑडिशन देने जाती हूं. डायरेक्‍टर और मेरे बीच बातचीत शुरू होती है. वे मुझसे कहते हैं कि आप एक एक्‍ट्रेस बनने के लिए किस हद तक जा सकती हैं. मैं उनका यह बात सुनकर थोड़ा डर जाती हूं.’

टीवी अभिनेत्री ने आगे कहा,’ डायरेक्‍टर मुझसे कहते हैं कि मैं तुम्‍हें बिकनी में देखना चाहता हूं. मुझ महसूस हो रहा था कि यह कुछ ठीक नहीं है. मैंने तो कहा कि रोल में तो इस तरह की कोई डिमांड नहीं है. डायरेक्‍टर ने मुझसे कहा कि वो सिर्फ मेरी बॉडी और लुक्‍स देखना चाहता हूं. लेकिन सोच-समझकर काम लेते हुए फैसला लिया. मैं यह कहकर वहां से निकल गई कि मैं अभी ऑडिशन देने की स्थिति में नहीं हूं.’

जैस्‍मीन कहती हैं कि अब वक्‍त आ गया है यौन उत्‍पीड़न के खिलाफ खुलकर बोलने का. बता दें कि जैस्‍मीन ‘टशन ए इश्क’ और ‘दिल से दिल तक’ में लीड रोल में नजर आ चुकी है. टीवी जगत में उनका वे एक जानामाना चेहरा हैं.

Next Article

Exit mobile version