Virushka का पहला करवा चौथ, लेकिन विराट ने यह दिन Ind vs WI ODI के नाम किया
क्रिकेट और बॉलीवुड में अपने-अपनेवर्ग की शीर्ष शख्सीयत विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का आज पहला करवा चौथ है. अनुष्का शर्मा ने इस बार पति विराट कोहली के लिए पहला करवा चौथ का व्रत रखा है. मालूम हो कि अनुष्का-विराट की शादी पिछले साल 2017 में 11 दिसंबर को इटली के लेक कोमो में हुई […]
क्रिकेट और बॉलीवुड में अपने-अपनेवर्ग की शीर्ष शख्सीयत विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का आज पहला करवा चौथ है. अनुष्का शर्मा ने इस बार पति विराट कोहली के लिए पहला करवा चौथ का व्रत रखा है.
मालूम हो कि अनुष्का-विराट की शादी पिछले साल 2017 में 11 दिसंबर को इटली के लेक कोमो में हुई थी. यह सेलिब्रिटी कपल आज अपना पहला करवा चौथ सेलिब्रेट कर रहा है.
खास बात यह है कि आज ही के दिन टीम इंडिया का वेस्टइंडीज के साथ सिरीज का तीसरा मैच भी खेला जा रहा है. ऐसे में विरुष्का के फैन्सकेबीच यह सवाल चल रहा था कि मैचके दिन करवा चौथ हो, तो विराट कोहली टीम इंडिया के साथ मैच खेलेंगे या पत्नी अनुष्का के साथ करवा चौथ मनायेंगे?
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के अलावा इन क्रिकेटर्स की पत्नियों के लिए भी पहला करवा चौथ है इस बार
विराट ने करवा चौथ के ऊपर मैच को तरजीह दी. यूं तो विराट ने अपनी पूरी जिंदगी अनुष्का के नाम कर दी है, लेकिन पहले करवा चौथ पर वह अपनी पत्नी और लव ऑफ लाइफ अनुष्का के साथ नहीं हैं.
पत्नी अनुष्का के पहले करवा चौथ परविराट वेस्टइंडीज के साथ सिरीज का तीसरा मैच खेल रहे हैं. इस सिरीज के दूसरे मैच में विराट ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये, जिससे उनके फैंस बहुत उत्साहित थे. मैच के दिनविरुष्का का पहला करवा चौथ पड़ने के बावजूद विराट ने लव और करियर में से करियर को चुना.
यहां यह जानना गौरतलब है कि टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वन-डे सिरीज का तीसरा मुकबला पुणे में खेला गया. ताजा अपडेट यह है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सिरीज के पहले दो मैचों में शतकों के जरिये सचिन के कई रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब तीसरे वनडे में भी विराट ने सचिन का एक और तोड़ दिया है.
इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने लगातार तीसरा शतक लगाया. ऐसा करनेवाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज बन गये. इसके अलावा विराट ने एशियाई जमीन पर अपने 6000 वनडे रन पूरे कर लिये हैं. वह इस आंकड़े तक सबसे जल्दी पहुंचने वाले खिलाड़ी भी बन गये हैं. विराट कोहली ने 117 पारियों में इस रिकॉर्ड को पूरा किया जबकि सचिन तेंदुलकर को इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 142 पारियों का समय लगा था.
बहरहाल, विराट कोहली के इस शतक के बावजूद वेस्टइंडीज ने भारत को 43 रन से हरा दिया है. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भात को 284 रनों का लक्ष्य दिया था,जबकि भारतीय पारी को 240 रन पर सिमट गयी. घरेलू मैदान पर लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली के शतक वाले मैच में यह भारत की पहली हार है.