”युद्ध” में अमिताभ के साथ नजर आयेंगी सारिका
मुंबई:धारावाहिक युद्ध में महानायक अमिताभ बच्चन के साथ अभिनेत्री सारिका भी नजर आने वालीं हैं. 53 वर्षीय सारिका इससे पहले अमिताभ के साथ दो फिल्मों में काम कर चुकीं हैं. ये फिल्में हैं नास्तिक और सत्ते पे सत्ता हैं. इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए सारिका ने कहा कि धारावाहिक युद्ध का हिस्सा […]
मुंबई:धारावाहिक युद्ध में महानायक अमिताभ बच्चन के साथ अभिनेत्री सारिका भी नजर आने वालीं हैं. 53 वर्षीय सारिका इससे पहले अमिताभ के साथ दो फिल्मों में काम कर चुकीं हैं.
ये फिल्में हैं नास्तिक और सत्ते पे सत्ता हैं. इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए सारिका ने कहा कि धारावाहिक युद्ध का हिस्सा बनते हुए मुझे काफी खुशी हो रही है. मैंने इस धारावाहिक के लिए हां मात्र बच्चन जी के कारण किया है.
मैंने दो फिल्मों में बच्चन जी के साथ काम किया साथ हीं शोबाइट में भी हम साथ दिखे. उनके साथ काम करना काफी अच्छा अनुभव देता है. मुझे युद्ध का पार्ट होते हुए काफी अच्छा लग रहा है. यह मेरा पहला धारावाहिक है. इसके सभी लोग काफी प्रतिभावान हैं. मुझे उम्मीद है यह लोगों को काफी पसंद आयेगी.
‘युद्ध’ का को-प्रोडक्शन अमिताभ बच्चन की प्रोडक्शन कंपनी के साथ सरस्वती रचना और इंडीमोल भारत ने किया है. यह शो अगले महीने सोनी पर प्रसारित किया जाएगा. सारिका की दोनों बेटियां और उनके पति कमल हसन भी बॉलीवुड का हिस्सा है. हालांकि कमल हसन के साथ वो अब नहीं रहतीं हैं.