Dilip Kumar Health : स्वस्थ हैं दिलीप कुमार, उनकी सेहत पर अफवाहें मत फैलाइए
मुंबई : दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र फैसल फारूकी ने सोमवार को इन खबरों से इंकार किया कि कलाकार फिर से फेफड़ों के संक्रमण से ग्रस्त हो गये हैं. गौरतलब है कि 95 साल के अभिनेता को पिछले महीने हल्के न्यूमोनिया के इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फारूकी […]
मुंबई : दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र फैसल फारूकी ने सोमवार को इन खबरों से इंकार किया कि कलाकार फिर से फेफड़ों के संक्रमण से ग्रस्त हो गये हैं. गौरतलब है कि 95 साल के अभिनेता को पिछले महीने हल्के न्यूमोनिया के इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
फारूकी ने इन खबरों को खारिज किया जिसमें दावा किया गया कि कुमार का उनके आवास पर बीमारी का इलाज चल रहा है. फारूकी ने अभिनेता के आधिकारिक टि्वटर एकाउंट से ट्वीट किया, यह खबर सच नहीं है. दिलीप कुमार स्वस्थ हैं. कृपया अफवाहें मत फैलाइए. दिलीप कुमार साहब अपने प्रियजनों की मौजूदगी में घर पर स्वस्थ हैं.
वहीं, दिलीप साहब की पत्नी सायरा बानो ने इस बारे में कहा- ये सारी खबरें अफवाह हैं. वह ठीक हैं और घर में हैं. उन्हें निमोनिया नहीं हुआ है बल्कि सर्दी-जुकाम था.
दरअसल, पिछले दिनों एक वेबसाइट के हवाले से खबरें आयीं कि 95 साल के दिलीप कुमार की सेहत इतनी खराब है कि वह किसी को पहचान भी नहीं पा रहे हैं. यहां तक कि पत्नी सायरा बानो को भी नहीं. वह चल-फिर नहीं पाते और न ही बोल पाते हैं. उन्हें बाथरूम भी लाना-ले जाना पड़रहा है.
वह पिछले कुछ समय से इसी अवस्था में हैं और सायरा को उन्हें संभालने में बेहद दिक्कत हो रही है. इसके अलावा, वह अपनी बचत का काफी हिस्सा सिर्फ दिलीप कुमार को जिन्दा रखने में ही खर्च कर रही हैं क्योंकि उनके पास जीने की कोई और वजह भी नहीं है.
मालूम हो कि दिलीप कुमार का असली नाम यूसुफ खान है लेकिन फिल्मी दुनिया में इन्हें दिलीप कुमार के नाम से जानाजाताहै. इन्होंने अपने लंबे फिल्मी करियर के दौरान कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. उन्हें 8 बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. इसके अलावा, हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी इन्हें नवाजा जा चुका है.