बेटी की शादी का पहला कार्ड लेकर पत्नी नीता के साथ सिद्धिविनायक पहुंचे मुकेश अंबानी
मुंबई : देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी और बेटे आकाश के साथ अचानक मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे. इस परिवार के साथ मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी भी थीं. मंदिर पहुंचने के बाद पता चला कि अंबानी परिवार बेटी ईशा की शादी का कार्ड चढ़ाने पहुंचे हैं. मंदिर […]
मुंबई : देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी और बेटे आकाश के साथ अचानक मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे. इस परिवार के साथ मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी भी थीं. मंदिर पहुंचने के बाद पता चला कि अंबानी परिवार बेटी ईशा की शादी का कार्ड चढ़ाने पहुंचे हैं.
मंदिर पहुंचे मुकेश अंबानी ने सफेद कलर का कुर्ता पजामा पहना हुआ था जबकि पत्नी नीता पटियाला सूट में दिखीं. नीता अंबानी हाथों में पूजा की थाल लिए परिवार के साथ मंदिर पहुंची. यहां चर्चा कर दें कि मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी रियल एस्टेट कारोबारी अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल के साथ आने वाले 10 दिसंबर को होनी है.
यदि आपको याद हो तो इससे पहले दोनों की सगाई 21 सितंबर को ईटली के लेक कोमो में हुई थी जहां दोनों परिवारों के खास मेहमान कपल को आशीर्वाद देने पहुंचे थे. खबरों की मानें तो शादी का सेलिब्रेशन आठ दिसंबर से ही शुरू हो जाएगा.
सगाई सेरेमनी में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान से लेकर प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस जैसे सितारे शामिल हुए थे. यही नहीं करण जौहर, अनिल कपूर, जाह्नवी कपूर, मनीष मल्होत्रा, जूही चावला, सोनम कपूर जैसे सेलेब्स कपल की सगाई के लिए इटली में थे.