21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें, मुकेश अंबानी के दामाद आनंद पीरामल के बारे में ये खास बातें

देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी और बेटे आकाश के साथ मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे. इस परिवार के साथ मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी भी थीं. मंदिर पहुंचने के बाद पता चला कि अंबानी परिवार बेटी ईशा की शादी का कार्ड चढ़ाने पहुंचे हैं. खबरें हैं कि मुकेश […]

देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी और बेटे आकाश के साथ मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे. इस परिवार के साथ मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी भी थीं. मंदिर पहुंचने के बाद पता चला कि अंबानी परिवार बेटी ईशा की शादी का कार्ड चढ़ाने पहुंचे हैं. खबरें हैं कि मुकेश अंबानी की लाडली 10 दिसंबर को आनंद पीरामल संग शादी करेंगी. आनंद पीरामल मशूहर उद्योगपति अजय पीरामल के बेटे हैं. अजय पीरामल पीरामल ग्रुप एवं श्रीराम ग्रुप के चेयरमैन हैं.

अजय पीरामल मूल रूप से राजस्थान के हैं और मुंबई में बसे कारोबारी हैं. 1985 में जन्मे 33 वर्षीय आनंद पीरामल अपनी पिता की कंपनी में कार्यकारी निदेशक हैं और उन्होंने ग्रामीण स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने के लिए पीरामल इ स्वास्थ्य की स्थापना की.

अजय पीरामल ने उद्योग जगत में अपनी कंपनी को नयी ऊंचाई दी है और इस कारण इंडस्ट्री में इस रियल एस्टेट कारोबारी की काफी साख है. इन दोनों परिवारों में दशकों से मित्रता है और यह शादी बंधन एक गुजराती परिवार व राजस्थान के मारवाड़ी परिवार की मित्रता को रिश्तों की मजबूत डोर में बांध देगा.

आनंद पीरामल ने अमेरिका के हार्वर्ड बिजनेस स्कूल एवं यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसोलविनिया से पढ़ाई की है. उनके पास एमबी और इकोनॉमिक्स में बेचलर की डिग्री है.

आनंद पीरामल शाकाहारी हैं और उन्हें यात्रा करने व फुटबॉल मैच देखने का काफी शौक है. उनकी एक छोटी बहन हैं, जिनका नाम नंदनी पीरामल है और मां स्वाति पीरामल भी कारोबारी महिला हैं. इस परिवार की बहू बनने जा रही ईशा अंबानी भी युवा कारोबारी हैं और रिलायंस जियो एवं रिलायंस रिटेल की बोर्ड मेंबर हैं.

ईशा और आनंद की सगाई 21 सितंबर को ईटली के लेक कोमो में हुई थी जहां दोनों परिवारों के खास मेहमान कपल को आशीर्वाद देने पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें