‘स्लमडॉग मिलियनेयर” फेम देव पटेल अब करेंगे ये काम

लॉस एंजिलिस : ऑस्कर पुरस्कार विजेता फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ से अभिनय की दुनिया में पर्दापण करने वाले भारतीय मूल के ब्रिटिश अभिनेता देव पटेल रिवेंज थ्रिलर फिल्म ‘मंकी मैन’ के साथ निर्देशन की दुनिया में कदम रखने को तैयार हैं. ‘वेराइटी’ के मुताबिक, फिल्म ‘‘लायन” के अभिनेता इस फिल्म में अभिनय भी करेंगे. फिल्म की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2018 1:57 PM

लॉस एंजिलिस : ऑस्कर पुरस्कार विजेता फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ से अभिनय की दुनिया में पर्दापण करने वाले भारतीय मूल के ब्रिटिश अभिनेता देव पटेल रिवेंज थ्रिलर फिल्म ‘मंकी मैन’ के साथ निर्देशन की दुनिया में कदम रखने को तैयार हैं. ‘वेराइटी’ के मुताबिक, फिल्म ‘‘लायन” के अभिनेता इस फिल्म में अभिनय भी करेंगे. फिल्म की कहानी एक लड़के (पटेल) के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो "कॉर्पोरेट लालच और गिरते आध्यात्मिक मूल्यों" से प्रभावित दुनिया से लड़ने के लिए जेल से निकलता है.

आधुनिक भारत के परिवेश में इसका फिल्मांकन किया गया है, जिसमें पौराणिक कथाओं को भी शामिल किया गया है. पटेल ने पॉल अंगुनावेला और जॉन कोली के साथ मिलकर पटकथा लेखन किया है.

जो थॉमस, समर्थ साहनी और पटेल के साथ थंडर रोड की बासिल इवानिक इस फिल्म का निर्माण करेगी. फिल्म की शूटिंग 2019 में मुंबई में शुरू होगी. पटेल की आगामी फिल्मों में ‘‘द पर्सनल हिस्ट्री ऑफ डेविड कॉपरफील्ड” और ‘‘होटल मुंबई” शामिल है.

Next Article

Exit mobile version