WHATT: गर्लफ्रेंड के बेडरूम में रंगे हाथों पकड़े गये थे सलमान खान?
बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान फिल्मों के अलावा और कई चीजों के लिए जाने जाते हैं. कभी अपनी दरियादिली, तो कभी अदालती चक्कर और कभी अपनी लव लाइफ को लेकर वह खबरों में छाये रहते हैं. संगीता बिजलानी, सोमी अली, एश्वर्या राय बच्चन, कैटरीना कैफ, यूलिया वंतूर सहित कई हसीनाओं के साथ सलमान का […]
बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान फिल्मों के अलावा और कई चीजों के लिए जाने जाते हैं. कभी अपनी दरियादिली, तो कभी अदालती चक्कर और कभी अपनी लव लाइफ को लेकर वह खबरों में छाये रहते हैं.
संगीता बिजलानी, सोमी अली, एश्वर्या राय बच्चन, कैटरीना कैफ, यूलिया वंतूर सहित कई हसीनाओं के साथ सलमान का नाम जुड़ता रहा है. मालूम हो कि एश्वर्या को छोड़, सलमान के रिश्ते अपनी सारी गर्लफ्रेंड्स के साथ मधुर हैं और अपनीपार्टियों मेंवे सभी को बुलाते हैं.
पिछले दिनों ‘दस का दम’ नामक टीवी शो में सलमान खान ने एक ऐसा किस्सा शेयर किया, जिसे जिसने भी सुना, उसने दांतों तले उंगलियां दबा ली. दरअसल, सलमान ने कहा कि एक बार वे अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर गये. उस समय सलमान और उनकी गर्लफ्रेंड के अलावा घर पर कोई नहीं था.
तभी लड़की के घर वाले अचानक लौट आये. सलमान घबराये और छिपने के लिए जगह तलाशने लगे. बेडरूम में पड़ी अलमारी पर उनकी निगाह गयी. किसी तरह सलमान उस अलमारी में घुसे और छिप गये.
चूंकि अलमारी में धूल थी,जिससे सलमान को छींक आ गयी. सलमान रंगे हाथों पकड़े गये. उनका भांडा फूट चुका था. उस घटना को याद करते हुए सलमान ने कहा, शुक्र है कि कोई पंगा नहीं हुआ. हालांकि सलमान बड़ी सफाई के साथ उस गर्लफ्रेंड का नाम बताने से बच गये.