New Amsterdam के लिए अनुपम खेर ने छोड़ दी FTII अध्यक्ष की कुर्सी
नयी दिल्ली : अभिनेता अनुपम खेर ने एक अंतरराष्ट्रीय टीवी शो को लेकर अपनी प्रतिबद्धता का हवाला देते हुए भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. खेर ने कहा है कि टीवी शो को लेकर अगले तीन वर्षों में लंबे समय तक उन्हें अमेरिका में रहना पड़ेगा. […]
नयी दिल्ली : अभिनेता अनुपम खेर ने एक अंतरराष्ट्रीय टीवी शो को लेकर अपनी प्रतिबद्धता का हवाला देते हुए भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. खेर ने कहा है कि टीवी शो को लेकर अगले तीन वर्षों में लंबे समय तक उन्हें अमेरिका में रहना पड़ेगा.
It has been an honour, a privilege & a great learning experience to be the Chairman of the prestigious @FTIIOfficial. But because of my international assignments I won’t have much time to devote at the institute. Hence decided to send my resignation. Thank you. 🙏 @Ra_THORe pic.twitter.com/lglcREeYM2
— Anupam Kher (@AnupamPKher) October 31, 2018
सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ को भेजे अपने इस्तीफे में उन्होंने कहा कि शो को लेकर अपनी प्रतिबद्धता के कारण वह 2018 और 2019 के बीच तकरीबन नौ महीने तक अमेरिका में रहेंगे और फिर तीन साल से ज्यादा समय तक एनबीसी के धारावाहिक ‘न्यू एम्सटर्डम’ के लिए उन्हें इतना ही समय वहां रहना होगा. बतातेचलें कि अनुपम खेर अमेरिकी मेडिकल ड्रामा सीरीज न्यू एम्स्टर्डम में डॉविजय कपूर की भूमिका निभा रहे हैं.
America!!! Here I come. Along with some of the finest actors and great human beings. Jai Ho.😍🤓🙏🇮🇳 @nbcnewamsterdam @janeymontgomery @ryaneggold @tlabine @freemaofficial @jockosims #25thSeptember #IndianActor #DrVijayKapoor #CompassionateDoctors pic.twitter.com/wUYLmqVcOB
— Anupam Kher (@AnupamPKher) September 19, 2018
And there goes our heart… 😢💔 #NewAmsterdam pic.twitter.com/PIAb72HCQe
— New Amsterdam (@NBCNewAmsterdam) October 31, 2018
सूत्रों ने बताया कि राठौड़ ने उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है जिस पर 30 अक्तूबर की तारीख पड़ी है. राठौड़ ने प्रतिष्ठित संस्थान में सेवाएं देने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.
बॉलीवुड के बहुमुखी प्रतिभा के धनी खेर ने कहा कि उन्होंने मंत्रालय से दो-तीन लोगों के नामों की अनुशंसा की है, जो पुणे के संस्थान का प्रमुख बन सकते हैं. उन्होंने नामों का खुलासा करने से इंकार कर दिया.
उन्होंने अपने इस्तीफा पत्र में कहा है- इस प्रतिबद्धता को देखते हुए मेरे लिए, छात्रों और प्रबंधन टीम के लिए यह ठीक नहीं होगा कि मैं सक्रियता से कामकाज में शामिल हुए बिना इस तरह की जिम्मेदारी और जवाबदेही वाले पद पर बना रहूं.
63 वर्षीय खेर ने राठौड़ से उनका इस्तीफा स्वीकार करने का आग्रह किया. उन्होंने लिखा, जरूरत पड़ने पर किसी भी मार्गदर्शन या जिम्मेदारी को संभालने के लिए व्यक्तिगत तौर पर मैं हमेशा उपलब्ध रहूंगा. नोटिस के समय के बारे में पूछे जाने पर खेर ने बताया कि नये व्यक्ति को नामित किये जाने तक यह एक महीने का होना चाहिए.
संस्थान के अध्यक्ष के तौर पर खेर ने कहा कि उन्होंने प्रशासनिक परिषद् और शैक्षणिक परिषद् के गठन जैसी मुख्य भूमिकाओं का निर्वाह किया. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक परिषद् का हिस्सा फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा, अभिनेता निर्देशक सतीश कौशिक, अभिनेत्री दिव्या दत्ता और अभिनेता अरविंद स्वामी और टीवी प्रोड्यूसर बीपी सिंह के साथ ही एफटीआईआई के पूर्व छात्रों, कैमरामैन और कर्मचारियों को बनाया गया है.
खेर ने बताया कि अमेरिकी मेडिकल ड्रामा के अलावा वह फिल्म में प्रतिबद्धताओं को लेकर व्यस्त रहेंगे. गजेंद्र चौहान के बाद खेर पिछले साल अक्तूबर में पुणे स्थित एफटीआईआई के अध्यक्ष बने थे. चौहान का कार्यकाल बहुत विवादास्पद रहा था.