मुंबई : बॉलीवुड केदो दमदार सितारे, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 14 नवंबर को इटली के लेक कोमो के एक शानदार विला में शादी करने वाले हैं. दोनों के घरों में शादी के पहले की रस्में और शादी से जुड़ी खरीददारी शुरू हो चुकी है. खबर है कि दीपिका पादुकोण शादी मेंलगभग 20 लाख रुपये का मंगलसूत्र खरीदा है.
बताया जा रहा है कि उन्होंने एक करोड़ रुपये के गहने खरीदे हैं. दीपिका पादुकोण ने इसके लिए बेंगलुरु में जाकर नंदी पूजा भी की थी. वहीं, रणवीर सिंह ने उनके घर पर सत्यनारायण भगवान की पूजा और हल्दी की रस्म निभाकर विवाह की रस्में निभानी शुरू कर दी हैं.
दीपिका पादुकोण के करीबियों का कहना है कि दीपिका पादुकोण ने अपने होनेवाले पति रणवीर सिंह के लिए अंधेरी के एक ज्वेलरी शोरूम से एक चेन खरीदी है. खबर है कि उस शोरूम को आधे घंटे पहले आम ग्राहकों के लिए बंद कर दिया गया था, ताकि दीपिका पादुकोण अपने पसंदीदा गहनों का चुनाव बिना किसी रोक-टोक के कर सकें.
मालूम हो कि दीपिका और रणवीर 14 नवंबर को इटली के लेक कोमो के एक शानदार विला में शादी करने वाले हैं. यह रॉयल वेडिंग कलर कॉर्डिनेटेड होगी. इसमें फैमिली मेंबर्स के साथ ही वेटर्स को भी ड्रेस कोड फॉलो करना होगा.
कहा यह भी जा रहा है कि यह शादी परिवार और कुछ गिने-चुने लोगों की मौजूदगी में ही संपन्न होगी. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का प्रेम प्रसंग कई वर्षों से बॉलीवुड में चल रहा है, जिसके बाद दोनों ने इस रिश्ते को अब एक मुकम्मल नाम देने काफैसला किया है.