नयी दिल्ली : इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) में इस वर्ष फोकस देश इस्राइल है और फिल्मोत्सव के 49वें संस्करण में 68 से ज्यादा देशों की 212 फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी.
फिल्मोत्सव का आयोजन गोवा में 20 से 28 नवम्बर के बीच किया जाएगा और मुंबई स्थित इस्राइली महा वाणिज्य दूतावास के सहयोग से दस फिल्मों का प्रदर्शन होगा.
अवि नेशर की फिल्म ‘द अदर स्टोरी’ के साथ कन्ट्री ऑफ फोकस सेक्शन की शुरुआत की जाएगी. अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता वर्ग के तहत 15 फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा, जिनमें तीन भारतीय फिल्में हैं.