17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Netflix की बाहुबली में शिवगामी के रोल में दिखेगी यह एक्ट्रेस, कहा- भूमिका चुनौतीपूर्ण

सिंगापुर : अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने कहा है कि बाहुबली में राम्या कृष्णन ने जो भूमिका अदा की है उसे निभाना बेहद चुनौतीपूर्ण होगा. नेटफ्लिक्स की महत्वाकांक्षी लाइव-एक्शन सीरीज ‘बाहुबली: बिफोर द बिगनिंग’ में वह युवा शिवगामी की भूमिका में होंगी. राम्या कृष्णन ने ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ और ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ में रानी की […]

सिंगापुर : अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने कहा है कि बाहुबली में राम्या कृष्णन ने जो भूमिका अदा की है उसे निभाना बेहद चुनौतीपूर्ण होगा. नेटफ्लिक्स की महत्वाकांक्षी लाइव-एक्शन सीरीज ‘बाहुबली: बिफोर द बिगनिंग’ में वह युवा शिवगामी की भूमिका में होंगी.

राम्या कृष्णन ने ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ और ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ में रानी की भूमिका निभाई थी. तेलुगू की इस हिट फिल्म की टीम अब इसपर सीरिज बनाने की तैयारियों में जुटी है.

‘सी व्हाट्स नेक्स्ट: एशिया’ समारोह के दौरान मृणाल ने कहा कि वह उनसे की जा रही अपेक्षाओं से अवगत है. उन्होंने कहा कि मेरे लिए ऑडिशन भी आसान नहीं था. राम्या द्वारा निभाई शिवगामी की भूमिका की बराबरी करना चुनौतीपूर्ण है.

इस दल के साथ काम करने का अवसर मिलना बड़ा मौका है. जब मुझे पता चला कि यह नेटफ्लिक्स का प्रोजेक्ट है, तब मैं और भी अधिक उत्साहित हो गई. ‘मेरा वचन हीहै मेरा शासन’ मेरा पंसदीदा संवाद है. नेटफ्लिक्स ने ‘बाहुबली: बिफोर द बिगनिंग’ पर सीरिज बनाने घोषणा अगस्त में की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें