17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कसौटी जिंदगी की 2: अनुराग को बचाने के लिए कुछ ऐसा कर जायेगी प्रेरणा, शो में आयेगा ट्विस्‍ट

स्‍टार प्‍लस पर प्रसारित होनेवाले शो ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा और अनुराग की अनकही लवस्‍टोरी दर्शकों को बांधे हुए है. प्रेरणा नवीन बाबू से शादी को लेकर कशमकश में हैं वहीं अनुराग नवीन बाबू की सच्‍चाई सबके सामने लाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन अभी तक अनुराग अपने इरादों में कामयाब नहीं हो […]

स्‍टार प्‍लस पर प्रसारित होनेवाले शो ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा और अनुराग की अनकही लवस्‍टोरी दर्शकों को बांधे हुए है. प्रेरणा नवीन बाबू से शादी को लेकर कशमकश में हैं वहीं अनुराग नवीन बाबू की सच्‍चाई सबके सामने लाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन अभी तक अनुराग अपने इरादों में कामयाब नहीं हो पाया है. इसी बीच शो में नया ट्विस्‍ट आ गया है. पिछले एपिसोड में आपने देखा की बासु परिवार में दीवाली का त्‍योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है.

दीवाली में पूजन के लिए हीरे से जुड़ी लक्ष्‍मी-गणेश की मूर्तियां रखी गई है. बासु परिवार के घर में विराजमान इन चमचमाती मूर्तियों को देखकर हर कोई उत्‍साहित हैं. लेकिन इस पूजा में चोरों की इंट्री हो गई है.

अनुराग बासु के घर में डांसर्स के वेष में घुसे इस चोरों का मकसद इन मूर्तियों को चुराना है. अपने इरादों में कामयाब होने के लिए इन चोरों ने अनुराग और प्रेरणा के परिवार को बंदी बना लिया है. अनुराग चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस को फोन करेगा लेकिन चोर उसकी इस चाल को नाकाम कर देंगे. इसके बाद चोर बंदूक की नोक पर प्ररेणा और अनुराग को भी बंदी बना लेंगे.

बॉलीवुडलाइफ के अनुसार, इस कहानी में ट्विस्‍ट तब आयेगा जब चोर अनुराग को अपना निशाना बनाते हुए अपनी गोली का निशाना बनायेगा, लेकिन अनुराग को बचाने के लिए प्रेरणा बीच में आ जायेगी और गोली उसे लग जायेगी. जिससे वहां मौजूद दोनों परिवार हैरान रह जायेंगे.

अब देखना दिलचस्‍प होगा कि अनुराग प्रेरणा को कैसे बचा पायेगा और क्‍या इस घटना के बाद दोनों की स्‍टोरी आगे बढ़ पायेगी. अब आगे क्‍या होगा यह तो आनेवाले दिनों में ही पता चल पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें