सितंबर में बंद हो जाएगा ”कॉमेडी नाईट्स विद कपिल”

मुंबई:कलर्स चैनल का मशहूर शो कॉमेडी नाईट्स विद कपिल के बंद होने की खबर से कपिल के फैंस काफी उदास हैं. फेसबुक और ट्विटर पर लोग मिस यू कपिल लिखते दिख रहे हैं. लोगों का कहना है कि सप्ताह में एक बार उनका मनोरंजन हो जाता है जिससे वो तरो ताजा महसूस करते हैं. गौरतलब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2014 12:06 PM

मुंबई:कलर्स चैनल का मशहूर शो कॉमेडी नाईट्स विद कपिल के बंद होने की खबर से कपिल के फैंस काफी उदास हैं. फेसबुक और ट्विटर पर लोग मिस यू कपिल लिखते दिख रहे हैं. लोगों का कहना है कि सप्ताह में एक बार उनका मनोरंजन हो जाता है जिससे वो तरो ताजा महसूस करते हैं.

गौरतलब है कि यह शो सितंबर से ऑफ एयर होने जा रहा है. यह जानकारी कपिल शार्मा ने ट्विटर पर दी है. कपिल ने ट्वीट करके बताया कि कॉमेडी नाईट्स सिंतंबर से ऑफ एयर होने जा रहा है.हम अब नये करेक्टर और नये सेट के साथ फिर मिलेंगे. कॉमेडी नाईट्स सभी वर्ग के लोगों के बीच काफी फेमस है. इस सेट पर कई फिल्मों के प्रमोशन हो चुके हैं.

निर्देशक अपनी फिल्‍म के प्रमोशन के लिए कॉमेडी नाईट्स के सेट पर जरुर आते हैं. हालांकि कपिल के इस ट्वीट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि कपिल इस शो को और भी अलग अंदाज में पेश करने की तैयारी कर रहे हैं. इस‍के लिए वे अलग करेक्टर की तलाश में लगे हैं.

खबरों की माने तो उनके नये कॉमेडी शो में गुत्थी भी नजर आ सकतीं हैं. इससे पहले कपिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके शो में सुनिल ग्रोवर वापस आना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि एक होटल में सुनिल ग्रोवर ने उनसे मुलाकात की और शो में वापसी की इच्छा जताई है. सुनिल ग्रोवर कपिल के शो में गुत्थी का किरदार निभा चुके हैं. दोनों के बीच कुछ अनबन की खबरों के बाद सुनिल ग्रोवर ने अपना अलग शो मैड इन इंडिया शुरु किया था जो कुछ कमाल नहीं कर पाई.

Next Article

Exit mobile version