कपिल शर्मा इस दिन करेंगे गर्लफ्रेंड गिन्‍नी संग शादी, पढ़ें पूरी डिटेल

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी के बाद इंडस्‍ट्री में जैसे शादियों का सीजन शुरू हो गया है. प्रियंका चोपड़ा जल्‍द ही अमेरिकन सिंगर निक जोनास संग सात फेरे लेनेवाली हैं. अब इस कड़ी में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का नाम भी शामिल हो गया है. कपिल शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड गिन्‍नी चतरथ के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2018 1:48 PM

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी के बाद इंडस्‍ट्री में जैसे शादियों का सीजन शुरू हो गया है. प्रियंका चोपड़ा जल्‍द ही अमेरिकन सिंगर निक जोनास संग सात फेरे लेनेवाली हैं. अब इस कड़ी में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का नाम भी शामिल हो गया है. कपिल शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड गिन्‍नी चतरथ के साथ 12 दिसंबर को सात फेरे लेने वाले हैं. दोनों की शादी कपिल शर्मा के होमटाउन जालंधर के नजदीक फगवाड़ा में धूमधाम से होगी. इस शादी से जुड़ी बाकी डिटेल भी सामने आ गई है.

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल शर्मा और गिन्‍नी चतरथ की शादी हिंदू रीति-रीवाज से होगी. इस शादी में परिवार के अलावा करीबी दोस्‍त भी शामिल होंगे. 10 दिसंबर से शादी की रस्‍में शुरू हो जायेंगी.

रिपोर्ट के अनुसार, 10 दिसंबर को ही कपिल शर्मा की बहन अपने भाई की शादीशुदा जिंदगी शुरू होने से पहले अपने घर पर माता का जागरण रखनेवाली हैं. गिन्‍नी के घर जालंधर में 11 दिसंबर को संगीत और मेंहदी सेरेमनी होगी. 12 दिसंबर को कपिल और गिन्‍नी की शादी होगी, जिसके बाद 14 दिसंबर को अमृतसर में एक शानदार रिसेप्‍शन पार्टी रखी जायेगी.

बताया जा रहा है कि टीवी और इंडस्‍ट्री के लोगों के लिए कपिल शर्मा अलग से मुंबई में पार्टी रखेंगे. जानकारी के मुताबिक, कपिल मुंबई में अपनी रिसेप्शन पार्टी 24 दिसंबर को दे सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version