फिर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के शो में मचा बवाल, चल गयी गोली

करनाल : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम में फिर से बवाल होने की खबर है. जानकारी के अनुसार हरियाणा के करनाल में रेसलर द ग्रेट खली के CWE फाइट में वह लाईव परफॉर्मेंस देने के लिए पहुंचीं थीं. यहां उन्होंने अपने डांस से सबको मोह लिया. कार्यक्रम में सपना के भाई भी मौजूद थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2018 1:30 PM

करनाल : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम में फिर से बवाल होने की खबर है. जानकारी के अनुसार हरियाणा के करनाल में रेसलर द ग्रेट खली के CWE फाइट में वह लाईव परफॉर्मेंस देने के लिए पहुंचीं थीं. यहां उन्होंने अपने डांस से सबको मोह लिया. कार्यक्रम में सपना के भाई भी मौजूद थे.

कार्यक्रम के दौरान भीड़ को हटाने के लिए उनके भाई ने हवा में फायरिंग कर दी जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने सपना के भाई की रिवॉल्वर जब्त कर ली है. बीती रात CWE फाइट के दौरान सपना चौधरी अपनी प्रस्तुति देने पहुंची थीं. अपने कार्यक्रम के बाद जब सपना जाने लगी तो भीड़ बेकाबू हो गयी. भीड़ सपना से मिलने के लिए उमड़ पड़ी.

पुलिस सूत्रों की मानें तो, भीड़ को काबू करने के दौरान सपना चौधरी के भाई ने हवाई फायरिंग कर दी. हवाई फायरिंग के बाद वहां थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. गोली चलने की सूचना पुलिस को मिली तो वह फौरन वहां पहुंची और सपना चौधरी के भाई को हिरासत में ले लिया. हालांकि, पूछताछ के बाद सपना चौधरी के भाई को छोड़ दिया गया.

बिहार में सपना चौधरी के डांस प्रोग्राम में पंडाल गिरने से मची भगदड़, एक युवक की मौत
बेगूसराय के भरौल छठ महोत्सव में गुरुवार की रात भारी भीड़ के चलते अफरातफरी मच गयी. सपना चौधरी के मंच पर आते ही दर्शक बेकाबू होने लगे. दर्शकों को संभालने में प्रशासन के हाथ-पांव फूलने लगे. स्थिति यह हुई कि सपना चौधरी का डांस देखने के लिए दर्शक पंडाल पर चढ़ गये, तभी पंडाल गिर गया. पंडाल के नीचे गिरते ही कार्यक्रम में भगदड़ मच गयी. स्थिति को बेकाबू होते देख कार्यक्रम को बीच में ही बंद करना पड़ा. अचानक कार्यक्रम बंद होने से हजारों की भीड़ सड़क पर आ गयी. इसी अफरातफरी में दुर्घटना में एक युवक की जान चली गयी.

Next Article

Exit mobile version