कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर पाकिस्तान से हो रहा ठगी का खेल, व्हाट्सएप से दिया जा रहा लॉटरी का नंबर

पटना : इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) का सीजन चल रहा है. और, जालसाजों ने इन दिनों केबीसी के नाम पर ठगी का नया खेल शुरू कर दिया है. जालसाज केबीसी के नाम पर लोगों को फोन कर रहे हैं और व्हाट्सअप से भी फर्जी मैसेज भेज कर उनके लॉटरी नंबर को विजेता होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2018 8:29 AM
पटना : इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) का सीजन चल रहा है. और, जालसाजों ने इन दिनों केबीसी के नाम पर ठगी का नया खेल शुरू कर दिया है. जालसाज केबीसी के नाम पर लोगों को फोन कर रहे हैं और व्हाट्सअप से भी फर्जी मैसेज भेज कर उनके लॉटरी नंबर को विजेता होने व लाखों रुपये इनाम जीतने की जानकारी दे रहे हैं. इसके बाद जो लोग जालसाजोंके प्रलोभन में फंस रहे हैं, उनसे रजिस्ट्रेशन व अन्य प्रक्रिया के नाम पर हजारों रुपये की ठगी की जा रही है.
जालसाज लोगों के व्हाट्सअप नंबर से जुड़कर केबीसी के नाम से मैसेज भेज रहे हैं. जिसमें अभिताभ बच्चन की फोटो है और यह जानकारी दी जा रही है कि आपके मोबाइल नंबर विजेता घोषित किया गया है और 25 लाख की लॉटरी लगी है. इन पैसों को हासिल करने के लिए व्हाट्सअप नंबर 919956138976 पर संपर्क करने की जानकारी दी गयी है. इसके साथ ही लॉटरी नंबर भी दिया गया है.
इसके साथ ही एक ऑडियो कॉल भी व्हाट्सअप पर भेजा जा रहा है जिसमें लॉटरी निकलने की जानकारी दी गयी है और यह बताया जा रहा है कि लॉटरी के लिए 25 नंबर चुने गये हैं, जिसमें उनका भी एक नंबर शामिल है. वे मैसेज में दिये गये मोबाइल नंबर पर इनाम के लिए संपर्क कर सकते हैं. खास बात यह है कि जिस नंबर से व्हाट्सअप भेजा गया है वह पाकिस्तान का बताया जाता है. जबकि केबीसी द्वारा कभी भी इस तरह के मैसेज या कॉल किसी को नहीं भेजा जाता है.
कई लोगों को आया मैसेज पांच से दस हजार होती है रजिस्ट्रेशन के नाम पर डिमांड
इस तरह के मैसेज कई लोगों को आ रहे हैं. लेकिन जो समझदार हैं वे इसे इग्नोर कर दे रहे हैं और जिन्हें लग रहा है कि उन्हें सच में इनाम मिल जायेगा तो वे रजिस्ट्रेशन या अन्य प्रक्रिया करने के नाम पर पांच से दस हजार रुपये उनके दिये एकाउंट में डाल दे रहे हैं. इसके बाद उन्हें न तो इनाम मिल रहा है और न ही उनके पैसे वापस मिल रहे हैं. इसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हो रहा है. मामला पांच से दस हजार रुपये का है तो कई लोग पुलिस में भी शिकायत नहीं कर रहे हैं.
मीठापुर निवासी रामजी प्रसाद को भी कुछ इसी तरह का फोन करके जानकारी दी गयी कि वे लॉटरी में 25 लाख रुपये जीत गये हैं. रकम लेने के लिए टैक्स के रूप में पांच हजार देने होंगे. इसके बाद एक बैंक एकाउंट दिया गया. रामजी प्रसाद ने सोचा कि मामूली रकम है, उसे दिया जा सकता है. उन्होंने पांच हजार रुपये उसके एकाउंट में डाल दिये.
सऊदी अरब और पाकिस्तान से जुड़ रहे हैं तार
इस संबंध में जानकारी ली गयी तो यह पता चला है कि इस तरह के कॉल या व्हाट्स अप नंबर सऊदी अरब व पाकिस्तान से जुड़े है. इसका मतलब है कि वहां से जालसाज इस तरह के कॉल कर जालसाजी कर रहे हैं. इसके साथ ही उनके गिरोह के सदस्य भारत में भी सक्रिय हैं जो एकाउंट में टैक्स या रजिस्ट्रेशन के नाम पर डाली गयी राशि को उनके खातों में ट्रांसर्फर कर रहे हैं. इसके अलावा यह भी संभव है कि किसी एकाउंट धारक को बेवकूफ बना कर उनके एकाउंट में पैसे मंगवा लिये जा रहे हैं. इस तरह के मामले पूर्व में भी सामने आ चुके है.

Next Article

Exit mobile version