DeepVeer Bengaluru Reception: आफ्टर वेडिंग पार्टी में रणवीर-दीपिका ने दिखाया रॉयल लुक

शाही अंदाज में इटली के लेक कोमो में शादी के बाद बॉलीवुड के पावर कपल बन चुके दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने खास दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए पहला रिसेप्‍शन बेंगलुरु के आलीशान होटल ‘द लीला पैलेस’ में आयोजित किया. बेंगलुरु में आयोजित पहले ग्रैंड रिसेप्शन में दीपवीर रॉयल अंदाज में नजर आये. दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2018 10:30 PM

शाही अंदाज में इटली के लेक कोमो में शादी के बाद बॉलीवुड के पावर कपल बन चुके दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने खास दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए पहला रिसेप्‍शन बेंगलुरु के आलीशान होटल ‘द लीला पैलेस’ में आयोजित किया.

बेंगलुरु में आयोजित पहले ग्रैंड रिसेप्शन में दीपवीर रॉयल अंदाज में नजर आये. दोनों ने सब्यासाची की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो रिसेप्शन के मेन्यू में ज्यादातर साउथ इंडियन डिशेज हैं, जिनकी टेस्टिंग दीपिका की मां उज्जला पादुकोण ने कई बार होटल जाकर की है.

इस आफ्टर वेडिंग पार्टी को दीपिका और रणवीर परिवार के दोस्तों और परिजनों के लिए खास तौर पर रखा गया है. इस रिसेप्शन के लिए स्टार कपल रॉयल अंदाज में तैयार हुआ, जिसकी तस्वीर रणवीर और दीपिका ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

रणवीर सिंह ब्लैक शेरवानी पहने हुए दिखे, जिस पर गोल्डन वर्क था. उन्होंने इसके साथ मैचिंग शूज भी पहन रखे थे. वहीं, दीपिका पादुकोण प्लेन गोल्डेन साड़ी में नजर आयीं. इसके साथ उन्होंने फुल स्लीव्स का ब्लाउज पहना था. उनका यह लुक हेवी ज्यूलरी के साथ परफेक्टली मैच हुआ. यही नहीं, जूड़े में उन्होंने गजरा भी लगाया हुआ था. इस क्लासिक लुक में दीपिका जबरदस्त खूबसूरत नजर आ रही थीं. वहीं, उनकी मोहक मुस्कुराहट ने इस लुक पर चार चांद लगा दिये.

जहां यह रिसेप्शन आयोजित था, वहां भी रणवीर और दीपिका के बीच की बॉण्डिंग साफ झलकी. दोनों हाथों में हाथ डाले स्टेज तक पहुंचे. यहां रणवीर ने दीपिका का पल्लू भी संभाला और उन्हें आगे बढ़ने में मदद की. इस दौरान दीपिका के चेहरे पर स्माइल बनी रही.

दीपिका और रणवीर इसके बाद मुंबई में भी 28 नवंबर के ग्रैंड हयात में एक खास रिसेप्‍शन देने वाले हैं. इस रिसेप्शन में बॉलीवुड के जाने माने सितारे भी शामिल होंगे. इसके लिए सभी को पर्सनलाइज्ड कार्ड भेजे गये हैं.

Next Article

Exit mobile version