18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 12: श्रीसंत ने हरभजन सिंह के ”थप्‍पड़ कांड” को लेकर किया ये बड़ा खुलासा, VIDEO

‘बिग बॉस 12’ के 68वें एपिसोड में जहां सुरभि राणा कप्‍तान बन गई हैं वहीं दूसरी तरफ घर में कई कंटेस्‍टेंट के बीच हाई वोल्‍टेज ड्रामा देखने को मिला. मेघा और दीपक ठाकुर के बीच जमकर झड़प हुई. गुरुवार के एपिसोड में श्रीसंत ने खुद हरभजन सिंह के साथ 10 साल पहले हुई लड़ाई के […]

‘बिग बॉस 12’ के 68वें एपिसोड में जहां सुरभि राणा कप्‍तान बन गई हैं वहीं दूसरी तरफ घर में कई कंटेस्‍टेंट के बीच हाई वोल्‍टेज ड्रामा देखने को मिला. मेघा और दीपक ठाकुर के बीच जमकर झड़प हुई. गुरुवार के एपिसोड में श्रीसंत ने खुद हरभजन सिंह के साथ 10 साल पहले हुई लड़ाई के बारे में बताया. उन्‍होंने टास्‍क के दौरान रिपोर्टर सुरभि के सामने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि उस दिन क्‍या हुआ था. इस दौरान उन्‍होंने हरभजन सिंह और थप्‍पड़ के बारे में सनसनीखेज खुलासा किया.

साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले सीजन में मुंबई इंडियंस और किंग्‍स इलेवन पंजाब के बीच हुए मैच के बाद श्रीसंत को हरभजन सिंह ने थप्‍पड़ मार दिया था. घटना के बाद श्रीसंत फील्‍ड पर रोने लगे थे.

श्रीसंत ने सुरभि राणा को बताया,’ मुझे अभी भी याद है कि साल 2008 में जब मुंबई इंडियंस और किंग्‍स इलेवन पंजाब के बीच चंडीगढ़ में मैच हुआ था. मेरी गलती थी कि इसे मैंने ज्‍यादा ही सीरीयसली ले लिया था. मैं ज्‍यादा आक्रामक हो गया था. चूंकि वो उनका लोकल ग्राउंड था और वे मुंबई इंडियंस के कैप्‍टन थे. उन्‍होंने मैच से पहले ही बोला का था कि श्रीसंत भारत-पाकिस्‍तान का मैच नहीं है. इसलिए आराम से खेलना.

उन्‍होंने आगे बताया,’ लेकिन मैं पहले विकेट के बाद ही आक्रामक हो गया था जिससे वे थोड़े नाराज नजर आये. दरअसल सच क्‍या है वो उस वीडियो में दिखाया गया है. मैं बताना चाहता हूं कि जब मैं भज्‍जी पाजी से हाथ मिलाने गया और मैंने उनसे कहा कि हार्ड लक. इसके बाद उन्‍हें गुस्‍सा आ गया और उन्‍होंने बायें हाथ में मेरे गाल पर मारा लेकिन वो थप्‍पड़ नहीं था. इसलिए इसे थप्‍पड़ नहीं कहा जा सकता.

श्रीसंत ने यह भी बताया कि, मैं चाहता तो रियेक्‍ट भी कर सकता था लेकिन मैंने ऐसा सोचा भी नहीं था कि भज्‍जी पाजी ऐसा करेंगे. मेरे लिए यह काफी शॉकिंग था. हमदोनों ने ही लाइन क्रॉस की थी. इसके किसी अकेले इंसान की गलती नहीं थी. वे मुझे सांथा बुलाते थे और मैं उन्‍हें अपने बड़े भाई जैसा मानता हूं. मैं उस समय काफी टूटा हुआ महसूस कर रहा था इसलिए मैं अपनी भावनाओं को छुपा नहीं सका और ग्राउंड में रो पड़ा था.

दअरसल, बिग बॉस की ओर से सुरभि और दीपक को कैप्‍टेंसी टास्‍क दिया गया था. इस दौरान सुरभि ने श्रीसंत से उस वाक्‍ये को लेकर सवाल पूछे थे. सुरभि श्रीसंत को धन्‍यवाद करते हुए कहती हैं कि एक प्रशंसक होने के नाते मैं भी इस बारे में जानना चाहती थीं. श्रीसंत ने यह भी कहा था कि अब उनके और भज्‍जी पाजी के बीच रिश्‍ते सुधर गये हैं. वे मेरे बारे में ट्वीट करते हैं. मेरे परिवार के बारे में पूछते हैं. मैं उन्‍हें अब भी बड़ा भाई मानता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें