एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी की बेटी कोमा में, मिलने के लिए लगायी अदालत से गुहार
मुंबई : गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री मौसमी चटर्जी ने गुरुवार को बंबई उच्च न्यायालय से अनुरोध किया कि वह कोमा में चली गयी उनकी बेटी से उन्हें मिलवाये. उन्होंने अनुरोध किया है कि उनके दामाद को निर्देश दिया जाये कि वह उन्हें अपनी बेटी की देखभाल करने दें. न्यायमूर्ति बीपी धर्माधिकारी और न्यायमूर्ति एसवी […]
मुंबई : गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री मौसमी चटर्जी ने गुरुवार को बंबई उच्च न्यायालय से अनुरोध किया कि वह कोमा में चली गयी उनकी बेटी से उन्हें मिलवाये.
उन्होंने अनुरोध किया है कि उनके दामाद को निर्देश दिया जाये कि वह उन्हें अपनी बेटी की देखभाल करने दें. न्यायमूर्ति बीपी धर्माधिकारी और न्यायमूर्ति एसवी कोतवाल की खंडपीठ के समक्ष अभिनेत्री की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता बेनी चटर्जी ने इस मामले का उल्लेख किया.
पीठ इस मामले की सुनवाई शनिवार को करेगी. अदालत ने चटर्जी के दामाद डिक्की मेहता को इस याचिका के जवाब में हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया है. अभिनेत्री की याचिका के अनुसार, डिक्की और पायल की शादी 2010 में हुई.
उसके बाद पायल गंभीर रूप से बीमार हो गयी. पिछले साल पायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मां और परिवार के अन्य सदस्य उससे मिले और उसका ख्याल रखे.
कुछ महीने पहले मेहता और उसका परिवार कोमा की अवस्था में पायल को अस्पताल से छुट्टी दिलाकर अपने साथ ले गये. इस समय पायल का इलाके उनके खार स्थित आवास पर चल रहा है. अभिनेत्री का दावा है कि उसके बाद से उन्हें या उनके परिवारजनों को पायल से मिलने नहीं दिया जा रहा है.