#MeToo: आलोकनाथ और साजिद खान के मामले में अगले सप्ताह फैसला करेंगे सिने संगठन

मुंबई : फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज और उससे जुड़े अनुषांगिक संगठन इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन, निर्देशक साजिद खान और अभिनेता आलोक नाथ पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर एक सप्ताह के भीतर फैसला करेगी. फेडरेशन के अध्यक्ष अशोक पंडित ने बताया कि उनके पास साजिद खान और विनता नंदा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2018 10:01 PM

मुंबई : फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज और उससे जुड़े अनुषांगिक संगठन इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन, निर्देशक साजिद खान और अभिनेता आलोक नाथ पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर एक सप्ताह के भीतर फैसला करेगी.

फेडरेशन के अध्यक्ष अशोक पंडित ने बताया कि उनके पास साजिद खान और विनता नंदा के मामले हैं और वह इन पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां तक साजिद के मामले का सवाल है, हमने दोनों पक्षों को सुना है.

एक सप्ताह के भीतर बैठक होगी और फैसले पर बात की जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि आलोक नाथ के मामले में भी एक सप्ताह के भीतर निर्णय कर लिया जायेगा.

उन्होंने कहा कि वे तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के मामले को नहीं देख रहे हैं क्योंकि वे सीआईएटीएए के सदस्य हैं. किसी सदस्य पर निर्णय के लिए आवश्यक है कि वे उनके संगठन के सदस्य भी हों.

पंडित ने बताया कि वे जागरूकता लाने की कोशिश कर रहे हैं और सत्ता का अहंकार दिखाने की किसी को अनुमति नहीं दी जायेगी. अभिनय ही नहीं हर विभाग में कई महिलाएं काम कर रही हैं.

हम सार्वजनिक मीडिया और एेसे शिक्षा संस्थानों में प्रवेश कर रहे हैं जो हमारे उद्योगों से जुड़े हैं. हम चाहते हैं कि अगली पीढ़ी इनसे अवगत रहे. उन्होंने यह भी कहा कि काम करने की जगह सुरक्षित, औपचारिक एवं गरिमापूर्ण होनी चाहिए. हम जानते हैं कि इस अभियान में समय लगेगा.

Next Article

Exit mobile version