कलिंग सेना ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान पर ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में काली स्याही फेंकने की धमकी दी है. शाहरुख खान को कलिंग सेना की ओर से मिली धमकी के बाद उनकी सुरक्षा के इंतजाम और कड़े कर दिये गये हैं.
शनिवार को ओडिशा पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया कि शाहरुख खान के ओडिशा आने पर सुरक्षा से जुड़े जरूरी कदम उठाये जाएंगे.
दरअसल, यह मामला साल 2001 में आयी फिल्म ‘अशोका’ से जुड़ा है. इस पीरियड फिल्म में शाहरुख खान ने सम्राट अशोककाकिरदार निभाया था. 17 साल पहले आयी इस फिल्म पर इतिहास के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगे थे. इस फिल्म से नाराज कलिंग सेना ने धमकी दी है कि वह शाहरुख के ओडिशा आने पर उनके चेहरे पर कालीस्याही फेंकेंगे. ऐसा कर कलिंग सेना अपना विरोध दर्ज कराना चाहती है. वहीं, उनकी ओर से यह भी धमकी दी गयी है कि वह शाहरुख के मेन्स हॉकी वर्ल्ड कप के लिए 27 नवंबर को कलिंग स्टेडियम आने पर उन्हें काले झंडे भी दिखाएंगे.
कलिंग सेना ने शाहरुख से माफी की मांग की है. उनका कहना है कि फिल्म ‘अशोका’ में राज्य को और कलिंग के लोगों को गलत रूप में पेश किया गया.
मालूम हो कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शाहरुख खान को मेन्स हॉकी वर्ल्ड कप के उद्घाटन के मौके पर 27 नवंबर को भुवनेश्वर स्थित कलिंग स्टेडियम आने का न्योता दिया है.
बहरहाल, मीडिया में ऐसी धमकी के सामने आने के बाद भुवनेश्वर डीसीपी अनुप साहू ने कहा है, हॉकी वर्ल्ड कप के लिए शाहरुख खान की विजिट को लेकर हम जरूरत के अनुसार सुरक्षा के पूरे इंतजाम करेंगे. हालांकि, अभी हमें एक्टर के शेड्यूल से जुड़ी जानकारी नहीं मिली है.