26 नवंबर 2008 को हुए मुंबई हमले की दसवीं बरसी पर जहां सारा देश उन शहीदों को याद कर रहा है, जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर देशवासियों की जान बचायी थी. 10 साल पहले मुंबई में हुए बम धमाकों ने इस दिन को पूरे देश के लिए काला दिन बना दिया था.
इस मौके पर बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार, जिन्हें आज के जमाने के भारत कुमार कहा जाता है,ने भी शहीदों को याद करते हुए कहा है कि वह आज के दिन को कभी भूल नहीं सकते और न ही उनके जेहन से कभी यह बात जाती है कि सैनिक किस तरह काम करते हैं.
अक्षय कहते हैं, सैनिकों की वीरता सिर्फ एक दिन याद नहीं की जानी चाहिए. उन्हें हमेशा याद करते रहना चाहिए और नहीं भूलना चाहिए कि उन्होंने हमारे लिए क्या किया है और देश के हर कोने में वह हमारे लिए कितना कुछ करते हैं और अपनी जान की परवाह नहीं करते.
26/11 की बरसी पर अक्षय का कहना है कि मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि वह ‘भारत के वीर’ एेप का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर, वीरों के परिवारों की मदद करें.
अक्षय कहते हैं कि इस एेप में कोई पैसा सरकार के पास नहीं जाता, बल्कि यह सीधा उन सैनिकों के परिवारों तक पहुंचता है, जिसको उसकी जरूरत है. हर परिवार को आम लोगों की मदद से 15 लाख रुपये दिये जाएंगे. बाद में 15 लाख होते ही अन्य सैनिक के परिवार को मदद की जाएगी.
अक्षय ने बतातेहैं कि उन्होंने खुदके स्तर से सरकार के साथ मिल कर यह एेप तैयार किया है, लेकिन अब तक उन्हें लगता है कि कई लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं, जिन्हें जानना चाहिए.
अक्षय ने बताया कि उनके दिमाग में यह आइडिया उससमय आया था, जब उन्होंने देखा कि कैसे एक आतंकवादी को तैयार किया जाता है और कहा जाता है कि तुम कुर्बानी दो, हम तुम्हारे परिवार कीखैरियत का ख्याल रखेंगे.
ऐसे में मुझे लगा कि हम इसका सकारात्मक तरीके से इस्तेमाल क्यों नहीं कर सकते कि हम सैनिक की मदद करें.
यहां यह जानना गौरतलब है कि अक्षय कुमार बॉलीवुड की उन चुनिंदा शख्सीयतों में शामिल हैं, जो अपनी फिल्मों में थल सेना, जल सेना, वायु सेना और पुलिस अधिकारी का किरदार निभा चुके हैं.इस कड़ी में ‘सैनिक’, ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’, ‘राउडी राठौर’, ‘हॉलीडे’, ‘रुस्तम’ जैसी फिल्मों के नाम लिये जा सकते हैं.
फिलहाल, अक्षय कुमार अपनी आनेवाली फिल्म ‘2.0’ के प्रोमोशन को लेकर व्यस्त हैं.शंकरके निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय पहलीबार नकारात्मक किरदार में नजर आयेंगे. वहीं, फिल्म में रजनीकांत लीड रोल में होंगे. भारतीय सिने इतिहास की सबसे महंगी फिल्मों में शुमार ‘2.0’ 29 नवंबर को रिलीज होगी.