#MeToo: लारा दत्ता ने साजिद के बारे में पति महेश भूपति से कही थी यह बात…
मुंबई : टेनिस स्टार महेश भूपति ने कहा कि उनकी पत्नी और अभिनेत्री लारा दत्ता ने उनसे निर्देशक साजिद खान के ‘खराब और अभद्र व्यवहार’ के बारे में शिकायत की थी. भूपति ने कहा कि उनकी पत्नी ने उन्हें शादी से पहले बताया था कि खान दत्ता की एक सह कलाकार के साथ अच्छा व्यवहार […]
मुंबई : टेनिस स्टार महेश भूपति ने कहा कि उनकी पत्नी और अभिनेत्री लारा दत्ता ने उनसे निर्देशक साजिद खान के ‘खराब और अभद्र व्यवहार’ के बारे में शिकायत की थी.
भूपति ने कहा कि उनकी पत्नी ने उन्हें शादी से पहले बताया था कि खान दत्ता की एक सह कलाकार के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहे थे. उन्होंने कहा, जब हम एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, तो वह उस समय ‘हाउसफुल’ की शूटिंग कर रही थीं.
उस समय हम लोग लंदन में थे. वह और उसकी करीबी दोस्त जो कि हेयर ड्रेसर थी, वह इस बात की शिकायत करती थी कि उनकी एक सह कलाकार के साथ निर्देशक (साजिद खान) खराब और अश्लील व्यवहार कर रहे थे.
भूपति बरखा दत्त के साथ ‘वी द विमन’ कार्यक्रम में रविवार की रात में बात कर रहे थे. साजिद खान के निर्देशन में 2010 में बनी फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, दीपिका पादुकोण, जिया खान और अर्जुन रामपाल थे.
भूपति ने कहा कि उन्होंने अपनी पत्नी से कहा था कि तुम चारों भी (जो उस फिल्म में काम रहे थे) साजिद के आचरण के भागीदार हो, क्योंकि तुमने उसका विरोध नहीं किया.