लॉस एंजिलिस : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की बडी बेटी मालिया ओबामा को अभिनेत्री हैली बेरी की नई टीवी सीरिज ‘एक्सटेंट’ के सेट पर काम करते हुए देखा गया. ई ऑनलाइन की खबर के अनुसार मालिया को यहां सीरिज के सेट पर प्रोडक्शन एसिस्टेंट के तौर पर काम करते देखा गया.
एक सूत्र ने कहा कि मालिया ने साइंस फिक्शन सीरिज के लिए कंप्यूटर पर कुछ काम किया. 2012 में मिशेल ओबामा ने एक साक्षात्कार के दौरान खुलासा किया था कि उनकी बडी बेटी ‘‘फिल्म निर्माण में रुचि रखती है. वह अपने पिता की तरह ही खुब किताबें पढती हैं और उसे फिल्में देखना पसंद है.’’ ‘एक्सटेंट’ 2005 में आयी ‘देयर आइज वेयर वॉचिंग गॉड’ के बाद से हैली बेरी की पहली टीवी सीरिज है. इस सीरिज के लिए वह एमी और गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों के लिए नामांकित हुई थीं.