मिस्र की अभिनेत्री के कपड़े पर बवाल, अश्‍लीलता फैलाने का लगा आरोप, मुकदमा दर्ज

काहिरा फिल्म फेस्टिवल के दौरान मिस्र की अभिनेत्री रानिया यूसेफ के पारदर्शी कपड़े पहनने को लेकर विवाद सामने आया है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस अभिनेत्री पर व्याभिचार के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया गया है. काहिरा फिल्म फेस्टिवल के दौरान रानिया यूसेफ ने काले रंग वाला पारदर्शी कपड़ा पहना था, जिसमें उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2018 12:28 PM

काहिरा फिल्म फेस्टिवल के दौरान मिस्र की अभिनेत्री रानिया यूसेफ के पारदर्शी कपड़े पहनने को लेकर विवाद सामने आया है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस अभिनेत्री पर व्याभिचार के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया गया है.

काहिरा फिल्म फेस्टिवल के दौरान रानिया यूसेफ ने काले रंग वाला पारदर्शी कपड़ा पहना था, जिसमें उनके पांव का अधिकांश हिस्सा नजर आ रहा था. उनकी इस ड्रेस को लोगों ने मुद्दा बना दिया.

हालांकि कुछ लोगों का ये भी कहना है कि रानिया को अपनी पसंद के मुताबिक कपड़े पहनने का अधिकार था. अगर रानिया दोषी पायी गयी तो उन्हें पांच सालों तक की कैद हो सकती है.

हालांकि रानिया ने इसके लिए माफी मांगी है. 44 साल की रानिया ने कहा कि अगर उन्हें मालूम होता कि उनके कपड़े से इतना विवाद उत्पन्न होता तो वो ये कपड़े नहीं पहनतीं.

Next Article

Exit mobile version