Bigg Boss 12: टास्क के बहाने अपनों से होगी मुलाकात, इमोशनल हो जायेंगे करणवीर और श्रीसंत
बिग बॉस 12 ने अपने 12 हफ्ते पूरे कर लिये हैं. सभी कंटेस्टेंट्स को अपने परिवार से मिले एक अरसा बीत गया है. कई बार एक मौका आया है जब घरवालों अपने करीबियों को याद करते हुए इमोशनल होते नजर आये थे. श्रीसंत कई बार अपनी फैमिली की फोटो देखकर भावुक हो जाते हैं वहीं […]
बिग बॉस 12 ने अपने 12 हफ्ते पूरे कर लिये हैं. सभी कंटेस्टेंट्स को अपने परिवार से मिले एक अरसा बीत गया है. कई बार एक मौका आया है जब घरवालों अपने करीबियों को याद करते हुए इमोशनल होते नजर आये थे. श्रीसंत कई बार अपनी फैमिली की फोटो देखकर भावुक हो जाते हैं वहीं करणवीर बोहरा भी अपने परिवार को बहुत मिस कर रहे हैं. दीपिका कक्कड़ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. पिछले दिनों एक टास्क के दौरान दीपिका को बुरी तरह रोते हुए देखा गया था.
ऐसे में कहा जा रहा है कि दीपिका की हिम्मत बढ़ाने के लिए उनके पति शोएब घर में इंट्री कर सकते हैं. अब बहुत जल्द बिग बॉस के सभी घरवाले अपने करीबियों से मिलने वाले हैं. बिग बॉस के नये प्रोमो के मुताबिक, इस हफ्ते लग्जरी बजट टास्क के दौरान सभी घरवालों को उनके परिवार के किसी एक सदस्य से मिलने की इजाजत मिलेगी.
प्रोमो में सभी कंटेस्टेंट बेहद इमोशनल नजर आ रहे हैं. श्रीसंथअपनी पत्नी भुवनेश्वरी का मैसेज देखकर फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं. वे उनका हौसला बढ़ाती दिख रही हैं.
12 hafton ka intezaar ab hoga poora jab #BB12 ke contestants milenge apne gharwalon se! Dekhna na bhulein #BiggBoss12 ka pyaara Family Special episode Sunday, raat 9 baje. @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/VYCCDFKnNm
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 7, 2018
वहीं करणवीर बोहरा भी काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं अपनी अपनी पत्नी से मिलने के लिए बिग बॉस से रिक्वेस्ट करते दिख रहे हैं. करणवीर की वाइफ टीजे का कहना है कि वे जब केवी (करणवीर बोहरा) से मिलेंगी तो काफी इमोशनल हो जायेंगी.