प्रियंका चोपड़ा के साथ ”जय गंगाजल” के बाद ”जुस्तजू” में एक्टिंग करते दिखेंगे प्रकाश झा

मुंबई : फिल्म ‘जय गंगाजल’ में एक पुलिसकर्मी की भूमिका निभा चुके और अब एक लघु फिल्म ‘जुस्तजू – द लॉन्गिंग’ में मुख्य भूमिका निभानेवाले फिल्मकार प्रकाश झा का कहना है कि पेशेवराना तौर पर उनकी पहचान अभिनेता के तौर पर नहीं है. प्रकाश झा को ‘गंगाजल’, ‘अपहरण’, ‘राजनीति’ जैसी सामाजिक-राजनीतिक फिल्मों के निर्माण के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2018 7:35 PM

मुंबई : फिल्म ‘जय गंगाजल’ में एक पुलिसकर्मी की भूमिका निभा चुके और अब एक लघु फिल्म ‘जुस्तजू – द लॉन्गिंग’ में मुख्य भूमिका निभानेवाले फिल्मकार प्रकाश झा का कहना है कि पेशेवराना तौर पर उनकी पहचान अभिनेता के तौर पर नहीं है.

प्रकाश झा को ‘गंगाजल’, ‘अपहरण’, ‘राजनीति’ जैसी सामाजिक-राजनीतिक फिल्मों के निर्माण के लिए जाना जाता है. अपनी फिल्मों में माधुरी दीक्षित से लेकर अजय देवगन और प्रियंका चोपड़ा तक को निर्देशित कर चुके झा ने बताया, मैं पेशेवराना तौर पर एक अभिनेता नहीं हूं लेकिन कुछ लोग हैं जो मेरे बारे में सोचते हैं और मुझे किरदार निभाने का प्रस्ताव देते हैं.

मैं इसे अभिव्यक्ति के एक नये रूप के तौर पर देख रहा हूं, जिसे मैं अपने जीवन में लाना पसंद करूंगा. मैं वास्तव में ऐसे किरदार निभाना चाहता हूं, जिसमें मुझे आनंद आये. यही एक कसौटी है.

निर्देशक इस बात से खुश हैं कि यूट्यूब पर हाल ही में रिलीज हुई मुदस्सिर मशालकर द्वारा निर्देशित लघु फिल्म में उनके अभिनय को सराहा गया. इसके लिए झा ने न्यू जर्सी इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के पहले संस्करण की लघु फिल्म श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता है.

Next Article

Exit mobile version