मैक्सिको की वेनेसा पोंस डी लियोन के सिर सजा मिस वर्ल्ड का ताज
चीन के सान्या शहर में लगातार दूसरी बार हो रही मिस वर्ल्ड की प्रतियोगिता खत्म हो गयी है. इस बार मैक्सिको की वेनेसा पोंस डि लियोन ने 118 सुंदरियों को पछाड़कर 2018 मिस वर्ल्ड का खिताब जीता. मिस वर्ल्ड 2018 को पिछले साल की मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने ताज पहनाया. सात मार्च 1992 को […]
चीन के सान्या शहर में लगातार दूसरी बार हो रही मिस वर्ल्ड की प्रतियोगिता खत्म हो गयी है. इस बार मैक्सिको की वेनेसा पोंस डि लियोन ने 118 सुंदरियों को पछाड़कर 2018 मिस वर्ल्ड का खिताब जीता. मिस वर्ल्ड 2018 को पिछले साल की मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने ताज पहनाया. सात मार्च 1992 को जन्मी वेनेसा फुल टाइम मॉडल हैं. वे पहली मैक्सिकन हैं, जिसको यह खिताब मिला है. 68वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में खिताब जीतने के बाद 26 वर्षीया वेनेसा ने कहा, ‘मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा.’
उन्होंने आगे कहा, यह खिताब देशवासियों और उन लोगों के लिए है, जिन्होंने मेरा सपोर्ट किया.’ इस मुकाबले में फर्स्ट रनर अप मिस थाईलैंड निकोलीन लिम्सनुकान रहीं.
भारत की अनुकृति वास टॉप-30 में तो शामिल हुई, लेकिन अंतिम 12 में जगह नहीं बना पायी. तमिलनाडु की 19 वर्षीया अनुकृति जून में मिस इंडिया वर्ल्ड 2018 चुना गया था.
वनीसा से मिस वर्ल्ड बनने के लिए जब यह सवाल पूछा किया कि वे अपने इय खिताब का इस्तेमाल किस तरह करेंगी ? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, मेरे हिसाब से दुनिया में सभी को केयरिंग और लविंग होना चाहिये, जैसा मैं पिछले तीन सालों से करती आ रही हूं वैसा ही मैं करती रहूंगी. केयरिंग और लविंग होना बेशकीमती है अगर किसी मदद करें तो हमारा कुछ नहीं बिगड़ता.’
बता दें कि साल 2017 में मानुषी ने मिस वर्ल्ड का ताज जीतकर 17 साल का इंतजार खत्म किया था. उनसे पहले भारत की प्रियंका चोपड़ा ने 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था.