मेरी कोशिश सच्चा इन्सान बनने की है : सारा अली खान

मुंबई : सारा अली खान का कहना है कि भले ही उन्होंने अभिनय को अपना पेशा चुना है, लेकिन उनका मकसद जितना संभव हो सके, उतना सच्चा और जमीन से जुड़ा इन्सान बनना है. ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में कदम रख चुकी सारा अपनी दूसरी फिल्म ‘सिम्बा’ के रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2018 5:10 PM

मुंबई : सारा अली खान का कहना है कि भले ही उन्होंने अभिनय को अपना पेशा चुना है, लेकिन उनका मकसद जितना संभव हो सके, उतना सच्चा और जमीन से जुड़ा इन्सान बनना है. ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में कदम रख चुकी सारा अपनी दूसरी फिल्म ‘सिम्बा’ के रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर जल्दी ही लोकप्रियता हासिल कर ली है.

युवा अभिनेत्री ने कहा, ‘लोग इस बात की तारीफ करते हैं कि मैं सच्ची इन्सान हूं. मेरी कोशिश सच्चा इन्सान बनने की है. मैं ज्यादा नहीं सोचती और जैसी हूं वैसी बने रहने की कोशिश करती हूं. मैं गलतियां करती हूं. एक ही वक्त आपको तारीफ और आलोचना दोनों मिलती है और आपको उसे उसी तरह से लेना होता है.’

सारा ने बताया कि एक परफॉर्मर के तौर पर वह नये-नये प्रयोग करना चाहती हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं देखूंगी कि मुझे कैसी पेशकश मिलती है और जो भी मुझे रोमांचित करेगा, मैं उसे चुन लूंगी. बतौर अभिनेत्री मैं अलग-अलग तरह की फिल्में करना चाहती हूं. मैं हमेशा से अभिनय को पसंद करती हूं. मैं हमेशा फिल्म के सेट पर रहने के लिए उत्साहित रहती हूं. इसके बिना मेरी जिंदगी अधूरी है.’

रोहित शेट्टी के निर्देशन वाली ‘सिम्बा’ में रणवीर सिंह और सोनू सूद भी हैं. यह फिल्म 28 दिसंबर को रिलीज होगी. ऐसे कयास भी लगाये जा रहे हैं कि सारा इरफान खान की फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ के सीक्वल और वरुण धवन के साथ ‘रणभूमि’ में दिखाई देंगी.

Next Article

Exit mobile version