अवैध शराब रखने के आरोप में अरमान कोहली गिरफ्तार, व्‍हिस्‍की की 41 बोतलें बरामद

अभिनेता और बिग बॉस के एक्‍स कंटेस्‍टेंट अरमान कोहली को मुंबई पुलिस ने अवैध शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. टाइम्‍स नाउ की खबर के मुताबिक, अरमान के पास से स्‍कॉच व्‍हिस्‍की की 41 बोतलें बरामद हुई हैं. बताया जा रहा है कि अरमान कोहली के पास जितनी भी बोतलें बरामद हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2018 2:08 PM

अभिनेता और बिग बॉस के एक्‍स कंटेस्‍टेंट अरमान कोहली को मुंबई पुलिस ने अवैध शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. टाइम्‍स नाउ की खबर के मुताबिक, अरमान के पास से स्‍कॉच व्‍हिस्‍की की 41 बोतलें बरामद हुई हैं. बताया जा रहा है कि अरमान कोहली के पास जितनी भी बोतलें बरामद हुई है वे सारा इंटरनेशनल ब्रांड्स की बोतलें हैं. फिलहाल मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

मुंबई के सीनियर ऑफिसर के मुताबिक, इस आरोप में Under section 63(E) of Bombay Liquor Prohibition Act, 1949 के मुताबिक तीन साल की जेल हो सकती है. अरमान के पास नियम के अनुसार से कहीं ज्‍यादा स्‍कॉच व्हिस्‍की की बोतल मिली है.

बता दें कि इससे पहले अरमान कोहली पर उनकी गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा ने मारपीट करने का आरोप लगाया था. अरमान और नीरू पिछले 3 साल से लिव इन में रह रहे थे. नीरू ने अरमान कोहली पर बुरी तरह पीटने का आरोप लगाते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाई थी. वहीं नीरू ने अपने गंभीर चोट की फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर अपनी आपबीती बताई थी.

गौरतलब है कि कानूनी नियम के अनुसार, कोई भी शख्‍स 12 बोतल से ज्‍यादा शराब नहीं रख सकता है और यात्रा के वक्त वह अपने साथ सिर्फ दो ही बोतलें रख सकता है.

बता दें कि, अरमान कोहली के फिल्‍मी करियर की बात करें तो उन्‍होंने पिता राजकुमार कोहली की साल 1992 में आई फिल्‍म विरोधी से अपने सिने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद भी उन्‍होंने कई फिल्‍मों में छोटे-मोटे रोल किये. वहीं साल 2002 में फिल्म ‘जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी’ ने उनके करियर को एक नया मोड़ दिया. हालांकि इंडस्‍ट्री में वे मजबूत पहचान नहीं बता पाये.

Next Article

Exit mobile version