हरियाणा के सलमान अली बने ”Indian Idol 10” के विजेता

हरियाणा के नूंह के रहनेवाले सलमान अली ने रियेलिटी सिगिंग शो इंडियन आइडल 10 का खिताब अपने नाम किया. उन्‍होंने फाइनल में चार प्रतिभागियों अंकुश भारद्वाज, निलजंना रे, नितिन कुमार और विभोर पराशर को पछाड़कर विनर का टाइटल जीता. विनिंग ट्राफी के साथ सलमान अली को 25 लाख रुपये का कैश प्राइज भी दिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2018 11:21 AM

हरियाणा के नूंह के रहनेवाले सलमान अली ने रियेलिटी सिगिंग शो इंडियन आइडल 10 का खिताब अपने नाम किया. उन्‍होंने फाइनल में चार प्रतिभागियों अंकुश भारद्वाज, निलजंना रे, नितिन कुमार और विभोर पराशर को पछाड़कर विनर का टाइटल जीता. विनिंग ट्राफी के साथ सलमान अली को 25 लाख रुपये का कैश प्राइज भी दिया गया है. शो की जज नेहा कक्‍कड़ और विशाल ददलानी ने विजेता के तौर सलमान अली के नाम की घोषणा की. उनका नाम सुनते ही वहां मौजूद सलमान अली के माता-पिता झूम उठे.

वहीं अकुंश भारद्वाज पहले रनरअप और निलंजना रे दूसरी रनरअप रहीं. दोनों को 5-5 लाख रुपये का कैश प्राइज दिया गया. वहीं नितिन और विभोर को 3-3 लाख रुपये का कैश प्राइज प्रदान किया गया.

गौरतलब है कि सलमान अली शुरुआत से ही जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे. उन्होंनेअपनी गायकी से न सिर्फ जजों को बल्कि शो में आनेवाले गेस्‍ट और संगीत की दुनिया के कई दिग्‍गजों को हैरान किया था. उन्‍हें कई बार स्‍टेडिंग ओवेशन मिला था. सलमान अली ने खुद को इस मुकाम तक लाने में कड़ी मेहनत की है.

रविवार को आयोजित फिनाले में शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्‍का शर्मा भी मौजूद रहे. तीनों अपनी आनेवाली फिल्‍म जीरो के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. उन्‍होंने भी शो के कंटेस्‍टेंट के साथ जमकर मस्‍ती की.

बता दें कि अगले शनिवार यानी 29 दिसंबर से इंडियन आइडल की जगह ‘द कपिल शर्मा शो’ का प्रसारण दोबारा शुरू होने जा रहा है. कॉमेडियन कीकू शारदा फिनाले में अपने शो का प्रमोशन करने पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version