Servants of India: आर के लक्ष्मण की किताब पर सीरिज बनायेंगे विशेष भट्ट

मुंबई : कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण की पुस्तक ‘सर्वेंट्स ऑफ इंडिया’ पर विशेष भट्ट वेबसीरिज बनाने वाले हैं. इस वेब सीरिज के जरिये पहली बार लक्ष्मण का काम डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नजर आयेगा. लक्ष्मण की ओर से शुरू की गयी कंपनी आर के आईपीआर मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने इस सीरिज को बनाने का अधिकार भट्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2018 9:11 PM

मुंबई : कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण की पुस्तक ‘सर्वेंट्स ऑफ इंडिया’ पर विशेष भट्ट वेबसीरिज बनाने वाले हैं. इस वेब सीरिज के जरिये पहली बार लक्ष्मण का काम डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नजर आयेगा.

लक्ष्मण की ओर से शुरू की गयी कंपनी आर के आईपीआर मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने इस सीरिज को बनाने का अधिकार भट्ट को सौंपा है.

भट्ट ने कहा कि आरके लक्ष्मण की कहानियां बहुत दिलचस्प हैं और उनके किरदारों ने दृष्टिकोण को बेहतर बनाया. मुझे खुशी है कि उनके परिवार ने यह काम करने का अवसर मुझे दिया है.

Next Article

Exit mobile version