आलिया भट्ट ने करण जौहर को क्यों रुलाया?

बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर इन दिनों रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी अपनी फिल्म ‘सिंबा’ के लिए खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. वहीं, वे आजकल अपनी अगली फिल्म ‘कलंक’ की शूटिंग में भी व्यस्त हैं. फिल्म में आलिया भट्ट और वरुण धवन मुख्य भूमिकाओं में हैं और ये दोनों कलाकार इन द‍िनों इस फिल्म की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2018 10:46 PM

बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर इन दिनों रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी अपनी फिल्म ‘सिंबा’ के लिए खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. वहीं, वे आजकल अपनी अगली फिल्म ‘कलंक’ की शूटिंग में भी व्यस्त हैं.

फिल्म में आलिया भट्ट और वरुण धवन मुख्य भूमिकाओं में हैं और ये दोनों कलाकार इन द‍िनों इस फिल्म की शूटिंग में रमे हुए हैं. इसी बीच करण जौहर ने फिल्म में आलिया भट्ट की परफॉर्मेंस देखी और ऐसा रिएक्शन दिया,जाेउन्हें एक बार फिर सुर्खियों में लेकर आ गया है.

दरअसल, आलिया के काम की तारीफ में करण ने कहा- मैंने ‘कलंक’ में आलिया का काम देखा और उसे देखकर मैं भावुक हो गया. फिल्म में आलिया ने जो कुछ किया है, उसका खुलासा नहीं करूंगा, लेकिन उन्होंने फिल्म में एक खास रोल प्ले किया है.

आप जानते हैं कि जब मैं आलिया को देखता हूं तो मुझे लगता है कि मेरी बेटी को परफॉर्म करता देख रहा हूं और क्योंकि मैं उन्हें लेकर भावुक हूं इसलिए अंत में मैं किसी अजीब सी वजह से रोने लगा. मैंने उसे फोन किया और कहा कि मैं भावुक हो गया, शाबाश!

करण का मानना है कि आलिया भट्ट ने कई कलाकारों के अभिनय से सजी फिल्म ‘कलंक’ में शानदार काम किया है. यहां यह जानना गौरतलब है कि ‘कलंक’ में वरुण और आलिया के अलावा संजय दत्त, माधुरी दीक्षित नेने, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं.

वैसे इन दिनों आलिया इन दिनों अानेवाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में हैं. आपको बताते चलें कि इस फिल्म में आलिया, रणबीर पहली बार साथ काम कर रहे हैं और इसी फिल्म की वजह से आलिया और रणबीर का अफेयर भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

Next Article

Exit mobile version