B”Day Spl: फिल्मों में आने से पहले सड़क पर जेब्रा क्राॅसिंग पेंट करते थे नाना पाटेकर, इन्हें दान करते हैं 70% कमाई

बॉलीवुड के एंग्री मैन नाना पाटेकर का आज जन्मदिन है. 1 जनवरी, 1951 को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के मुरुद जजीरा में जन्मे नाना पाटेकर की पर्सनल लाइफ के बारे में लोग कम ही जानते हैं. नाना आज भी मुंबई में 1 BHK फ्लैट में रहते हैं. यह फ्लैट उन्‍होंने 90 के दशक में सिर्फ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2018 10:41 PM

बॉलीवुड के एंग्री मैन नाना पाटेकर का आज जन्मदिन है. 1 जनवरी, 1951 को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के मुरुद जजीरा में जन्मे नाना पाटेकर की पर्सनल लाइफ के बारे में लोग कम ही जानते हैं.

नाना आज भी मुंबई में 1 BHK फ्लैट में रहते हैं. यह फ्लैट उन्‍होंने 90 के दशक में सिर्फ 1.10 लाख रुपये में खरीदा था. कम ही लोग जानते होंगे कि नाना बेहतरीन स्‍केच आर्टिस्‍ट भी हैं. फिल्‍मों में आने से पहले नाना सड़क पर जेब्रा क्राॅसिंग भी पेंट कर चुके हैं. उन्होंने अप्लाइड आर्ट में पोस्‍ट ग्रैजुएशन किया है.

अंकुश, परिंदा, क्रांतिवीर, यशवंत, राजनीति, तिरंगा, अब तक छप्पन जैसी गंभीर किस्म की फिल्मों में जहां सबने उनकाअभिनय सराहा,वहीं वेलकम जैसी फिल्म में कॉमेडी करके उन्होंने अपनी एक्टिंग का नया एंगल दिखाया.

हाल ही में नाना पाटेकर दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ में नजर आये. फिल्म में रजनी लीड रोल में थे और नाना नकारात्मक भूमिका में भी काफी प्रभावशाली लगे.

नाना पाटेकर के बारे में यह मशहूर है कि वे समय-समय पर महाराष्ट्र के जरूरतमंद किसानों की मदद करते हैं. उन्होंने किसान परिवारों के कल्याण की खातिर ‘नाम’ नामक संस्था भी शुरू की है. कहते हैं कि नाना अपनी आय का 70 प्रतिशत किसानों की विधवाओं को दान दे देते हैं. मराठवाड़ा उनके कामों का साक्षी है.

नाना पाटेकर फिल्म इंडस्ट्री की चकाचौंध करने वाली दुनिया में सादगी, सरलता, सहजता के बीच मानवीय गुणों, देशज संस्कृति के प्रति अनुराग और कृतज्ञता की अनूठी मिसाल हैं. वे रील नहीं बल्कि रीयल लाइफ के हीरो हैं.

यह दीगर बात है कि बॉलीवुड में साल 2018 नाना के लिए अच्छा नहीं रहा. तनुश्री दत्ता के साथ मीटू प्रकरण में उनका नाम खराब हुआ. हालांकि मामले की जांच जारी है.

Next Article

Exit mobile version